Urvarak Subsidy: किसानों को उर्वरकों पर मिलेगी 38 हजार करोड़ की सब्सिडी

Aapni News, Farming
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बीते बुधवार के दिन किसान भाइयों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, रबी मौसम 2022-23 खेती के लिए भारत सरकार ने विभिन्न पोषक तत्वों यानी नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P), पोटाश (K) और सल्फर (S) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों में बदलाव कर उर्वरक विभाग (Department of Fertilizers) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है , इसके अलावा सरकार ने खरीफ मौसम 2023 के लिए भी फॉस्फेट और पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों की एनबीएस (NBS of fertilizers) दरों को मंजूरी दे दी है.
मिली 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने किसानों को गुणवत्ता और सब्सिडी वाले फास्फेट और पोटाश (पी एण्ड के) उर्वरक प्रदान करने के लिए खरीफ 2023 के लिए 38,000 करोड़ रुपये की बंपर सब्सिडी की सुविधा (Subsidy Facility) देने का नोटिश जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, देश के किसानों को मिट्टी की पोषक तत्वों (Soil Nutrients) को बनाने रखने के लिए उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) को 1.08 लाख करोड़ रुपए तक कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें केंद्रीय बजट 2023-24 के यूरिया पर करीब 70 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी भी शामिल है.
Also Read: जानें PM Kisan की 14वीं किस्त कब आएगी, 2 करोड़ से अधिक लोगों का काटा जायेगा नाम
इन उर्वरक पर मिलेगी सब्सिडी
इस दौरान उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कैबिनेट में खरीफ सीजन (kharif Season) में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. उन्होंने कहा कि फास्फेट और पोटाश उर्वरकों (Phosphate and Potash Fertilizers) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दे दी गई है जिसके तहत अब किसानों को उर्वरकों पर निम्नलिखित सब्सिडी दी जाएगी. और किसान आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है
नाइट्रोजन (एन) पर 76 रुपये प्रति किलोग्राम
फास्फोरस (पी) पर 41 रुपये प्रति किलोग्राम
पोटाश (के) पर 15 रुपये प्रति किलोग्राम
Also Read: 7th pay commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, DA में 4% तक बढ़ोतरी की आशंका
इतने महीनों तक मिलेगी सब्सिडी
एनबीएस योजना (NBS Scheme) के द्वारा भारत सरकार ने खरीफ सीजन- 2023 के लिए 1 अप्रैल, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक के लिए एनबीएस (NBS) दरों को मंजूरी दी है, ताकि गरीब व निर्धन किसान भाइयों को कम कीमतों में फॉस्फेटिक और पोटाश (पी एंड के) उर्वरक के 25 ग्रेड (Grade) उपलब्ध हो सकें. और अपनी फसल की अच्छी पैदावार कर सके
कैबिनेट के फैसले से खरीफ सीजन (Kharif Season) के दौरान सब्सिडी वाले, किफायती और उचित मूल्य पर किसानों को डीएपी (DAP) और अन्य पीएण्डके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दोहरा लाभ मिलेगा.
Also Read: LIC Scheme: 45 रुपये की बचत करके पा सकते हैं 25 लाख ,जानें एलआईसी की स्कीम
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।