Aapni News, New Delhi
Star Kisan Ghar Yojana: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया ने “स्टार किसान घर योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत केसीसी कार्डधारक किसान अपने घर की मरम्मत या नया बनाने के लिए एक लाख से ₹50 लाख तक का लोन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए ब्याज दर भी काफी कम है वहीं वापस पैसे लौटाने के लिए भी लंबा समय ग्राहकों को दिया जाएगा। हालांकि यह स्कीम फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ही शुरू की गई है जबकि अन्य बैंकों ने इस तरह की स्कीम लॉन्च नहीं की है। अब से पहले होम लोन की स्कीम केवल आवासीय कॉलोनी या आवासीय क्षेत्र के अंदर ही मिल पाता था। लेकिन अब बैंकों ने कृषि भूमि पर भी फार्म हाउस बनाने या घर बनाने के लिए यह स्कीम शुरू की है।
यह भी पढ़ेंः घर बैठे फोन से मिनटों में करें पासपोर्ट अप्लाई, अपनाएं ये 5 स्टेप्स
इस स्कीम के तहत किसानों को 8.05 फीसदी ब्याज दर से लोन मिलेगा, जिसको वापस लौटाने के लिए किसानों को 15 साल तक का समय दिया जाएगा। यदि कोई किसान नया घर बनाना चाहता है तो उसे ₹50 लाख तक का लोन मिल जाता है वहीं यदि पुराने घर की मरम्मत करवाना चाहता है तो उसे एक लाख से ₹10 लाख तक का लोन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दिया जा रहा है। यहां बता दें कि स्टार किसान घर योजना के तहत उन्हीं किसानों को ऋण मिलेगा जिनके पास खुद की जमीन है और उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया में किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। यह भी जरूरी है कि किसान का केसीसी अकाउंट नियमित रूप से सुचारू चल रहा हो।
यह भी पढ़ेंः LIC पॉलिसी प्लान: हर रोज करवाएं ₹233 जमा, कुछ सालों बाद मिलेंगे 17 लाख
यह भी पढ़ेंः इन 4 तरीकों से घर बैठे करवाएं 31 मार्च 2022 तक केवाईसी