7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

Aapni News, New Delhi
7th Pay commission Latest News: अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी लगे हुए है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर किया जाने वाला इंतजार अगले 24 घंटे में पूरा होने वाला है. बुधवार को होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को मंजूरी भी दी जाएगी. ये माना जा रहा है पिछले 6 महीने के AICPI आधार पर महंगाई भत्ते में 4 प्रतशित का इजाफा भी होगा. मौजूदा डीए 38 प्रतिशत है. आने वाले टाईम में यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा.
जनवरी साल 2023 से लागू होगा नया डीए
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक के बाद पीएम मोदी की तरफ से इसका ऐलान किये जाने की उम्मीद है. सरकार की तरफ से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी साल 2023 से लागू भी किया जाएगा. मार्च की सैलरी में कर्मचारियों को दो महीने का एरियर मिलेगा. बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को औपचारिक मंजूरी भी दी जाएगी. पहले होली से पहले इस पर मंजूरी मिलने की उम्मीद थी.
Also Read: Video: बीच फैरो में सो गई दुल्हन, दूल्हे का जगाने का तरीका गजब, देखे विडियो
मार्च की सैलरी में मलिगा एरयिर
पीएम मोदी की तरफ से कैबिनेट की बैठक में खुद इसे मंजूरी दिए जाने की उम्मीद बनाई है. इसके बाद इसे फाइनेंस मनिस्ट्रि की तरफ से नोटिफाई किया जाएगा. सूत्रों का दावा है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में ही मिल जाएगा. चूंकि यह भत्ता जनवरी साल 2023 से लागू होना है, ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर मिलना है.
हर महीने बढ़ेगा 1000 रुपये
महंगाई भत्ता 38 प्रतशित से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा. पे-बैंड 3 पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपये महीने के हिसाब से होगी. यानी जनवरी और फरवरी का 720ग्2=1440 रुपये का एरियर भी मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा. यदि आपकी बिसक वेतन 25,000 रुपये है तो आपको फिलहाल 9500 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा होगा. लेकिन डीए जब बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा तो यह 10500 रुपये हो जाएगा. यानी सालाना आपकी सैलरी में 12,000 रुपये का इजाफा होगा.
Also Read: Cycle Price: जानें 89 साल पहले कितने में मिलती थी साइकिल, साल 1934 का बिल हुआ वायरल
पेंशनर्स को भी मिलेगी राहत
देश के कई लाखों पेंशनर्स को भी मोदी सरकार की तरफ से तोहफा दिये जाने की तैयारी में है. सरकार महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत में भी 4þ का इजाफा करने वाली है. पेंशनर्स को 42þ की दर से महंगाई राहत का भुगतान भी होगा.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।