Indian Railways: रेलवे दे रहा एक बड़ा ऑफर, फ्री खाने के साथ मिल रहा है घूमने का मौका

Aapni News, New Delhi
Indian Railways Package:अप्रैल महीने में अगर आप भी कहीं ठंडी जगह घूमने का प्लान भी बना रहे हैं तो रेलवे ने आपको श्रीनगर घूमने का मौका भी दे रहा है. इस पैकेज में आपको पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी भी दी है. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए अलग से पैसा खर्च भी नहीं करना होगा. वह पैकेज के साथ ही फ्री मिलेगा.
Also Read: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट!, इन कागजात के साथ घर बैठे ही हो जाएगा काम
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
कितने दिन का होगा पैकेज - 5 रात/6 दिन
डेस्टिनेशन कवर्ड - गुलमर्ग - पहलगाम - श्रीनगर - सोनमर्ग
जाने की तारीख - 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल
पैकेज की कॉस्ट - 42,000 रुपये
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
Also Read: AFMSD Recruitment 2022: 420 चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए भर्ती, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में
जानें अब कितना होगा किराया
इस पैकेज में खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 59,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 42,000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे बदलें अपना पता, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
कितना होगा बच्चों का किराया?
इसके अलावा 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 39,400 रुपये होगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट का किराया 34,400 रुपये प्रति व्यक्ति को खर्च करना होगा.
Also Read: Indian Railway: रेल यात्रियों से 7 महीने में की 92 फिसदी अधिक की कमाई
जानें किस दिन कहां करना होगा सफर?
यात्रियों को स्पाइसजेट के जरिए सफर तय करना होगा. आपको पहले दिन मुंबई से श्रीनगर जाना होगा और इसके बाद में दूसरे दिन श्रीनगर से पहलगाम जाना होगा. तीसरे दिन श्रीनगर में घूमने का मौका भी मिलेगा. चौथे दिन श्रीनगर से सोनमर्ग जाना होगा. पांचवे दिन श्रीनगर से गुलमर्ग जाना होगा और छठे दिन श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी होगी.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।