बधाई हो माँ बनने वाली है गोरी मेम, शादी के 7 साल बाद हुई प्रेग्नेट, घर में गूंजेगी किलकारिया

Aapni News
नई दिल्ली: 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मां विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट हैं। विदिशा 2016 में बनारस में गुपचुप तरीके से बिया हुआ था। सायक पॉल से शादी के 7 साल बाद अब उनकी गोद भरी है। नेहा पेंडसे के जाने के बाद विदिशा ने शो में एंट्री की थी। जून के महीने में आपके जीवन में नन्हे मेहमान का आगमन होगा। फिलहाल छह माह की गर्भवती है।
Also Read: मनीष सिसोदिया का आरोप, ये ED वाले तो कुछ पूछते ही नहीं, जज ने दिया मजेदार जवाब
एक्ट्रेस लेंगी मैटरनिटी लीव
विदिशा श्रीवास्तव डिलीवरी के बाद तीन महीने का मैटरनिटी लीव लेंगी। उसके सभी एपिसोड पहले से फिल्माए जाते हैं ताकि विदिशा एक आरामदायक छुट्टी का आनंद ले सके। सौम्या टंडन ने मदरहुड से ब्रेक लेने से पहले अपने सभी महत्वपूर्ण सीन भी फिल्माए थे। सौम्या टंडन शो में पहले ब्लोंड मेमे थीं, उसके बाद नेहा पेंडसे और अब विदिशा श्रीवास्तव के शो छोड़ने की खबरें हैं।
विदिशा श्रीवास्तव मॉडल हैं।
विदिशा श्रीवास्तव एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मॉडल भी हैं। विदिशा एक समय में साउथ की फिल्मों में काम करती थीं। 28 अप्रैल 1986 को जन्मी। एक्ट्रेस 'कहत हनुमान जय श्रीराम' में देवी पार्वती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं। उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू 2017 में 'ये है मोहब्बतें' में किया था।
अपने प्रेमी से शादी करी
विदिशा ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल से शादी की थी। सयाक का सिनेमा की दुनिया से कोई संबंध नहीं है। विदिशा के पति के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिलहाल सभी विदिशा को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. विदिशा की जिंदगी में एक और नया सफर शुरू होने वाला है।
Also Read:
Chanakya Niti: आपने भी मान ली आचार्य चाणक्य की ये 4 बातें, तो संकट के समय भी सुखी रहेगा जीवन
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।