Cycle Price: जानें 89 साल पहले कितने में मिलती थी साइकिल, साल 1934 का बिल हुआ वायरल

Aapni News, New Delhi
Cycle Price In 1934: एक जमाना ऐसा भी था जब साइकिल का बोलबाला था. गांव और मोहल्लों में जिसके पास साइकिल होती थी वह काफी बड़ा आदमी समझा जाता था. अब ना साइकिल चलाने वाले लोग रहे हैं और ना ही लोग उतना पसंद करते हैं क्योंकि आज के दौर में सबको जल्दी पहुंचना है जिसकी वजह से लोगों के पास बाइक आ गई हैं. वैसे अब तो साइकिल के दाम भी काफी बढ़ गए हैं लेकिन काफी पहले साइकिल के दाम काफी कम हुआ करते थे. इसी कड़ी में साइकिल का एक पुराना बिल वायरल हुआ है जिसे देखकर शायद आप भी चौंक जाएंगे.
Also Read: Chanakya Niti: जानें वैवाहिक पुरुषों को किस कारण से पसंद आती है दूसरों की पत्नी
7 जनवरी 1934 की तारीख
दरअसल, इस बिल को हाल ही में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट भी शेयर किया है. बिल पर लिखी तारीख पर अगर ध्यान दिया जाए तो उस पर 7 जनवरी साल 1934 की तारीख लिखी हुई है यानी यह करीब 89 साल पुराना बिल है. यह वायरल बिल कोलकाता की एक साइकिल दुकान का है. बिल पर दुकान का नाम कुमुद साइकिल वर्क्स लिखा हुआ है. आज का कोलकाता उस जमाने में कलकत्ता हुआ करता था. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बिल पर साइकिल का दाम महज 18 रुपए लिखा हुआ है.
Also Read: PAN Card: क्या आपकी पत्नी के पास भी है पैन कार्ड? तो सरकार दे रही इतने रूपये
कीमत साफ नजर आ रही
इस वायरल बिल में साइकिल के दुकान का पता भी दिया हुआ है और साथ में यह भी लिखा हुआ कि यह बिल किसके नाम पर काटा गया है. हालांकि यह नाम कुछ धुंधला जरूर दिखाई दे रहा है लेकिन साइकिल की कीमत साफ-साफ नजर आ रही है. असल में यह एक कैश मेमो है जो उस जमाने की है. जो कि लोगो को हैरान करने वाली है कि इस बिल को किसी ने अभी तक संभाल कर रखा हुआ है. जो अब वायरल हुआ है.
Also Read: अब हिमाचल जाना हुआ और भी मंहगा: टैक्स बढ़ा, नए रेट एक अप्रैल से लागू, देखें क्या हुआ बदलाव
अब इतने में पंचर भी नहीं बनता
इस बिल के सामने आते ही लोग आज के जमाने से इसकी चर्चा करने लगे. लोगों का मानना है कि साल 2023 के समय में इतने रुपए में साइकिल का पंचर भी नहीं निकाल सकते है. और यह सही भी है कि इतने में कई दुकानों में साइकिल का पंचर नहीं बनता है. कुछ यूजर यह भी लिख रहे हैं कि साल 1934 में साइकिल शान की सवारी मानी जाती थी. इसका कारण है कि साइकिल काफी कम लोगों के पास होती थी और सभी इसको खरीद भी नहीं सकते थे.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।