महिला टीचर ने छात्र का किया अनेकों बार यौन शोषण, मुकदमा दर्ज

  
Female teacher

Aapni News

45 साल की एक महिला अध्यापक  को अपने छात्र के साथ शारीरिक सम्ब्धं  बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना के वक्त पीड़ित छात्र की उम्र महज 16 साल थी. वह आरोपी टीचर की बेटी के साथ हाई स्कूल में पढ़ता है . दोनों में अच्छी दोस्ती थी. छात्र का महिला टीचर के घर भी आना-जाना जोरो सोरो से था. इसी दौरान पांच साल तक टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया. मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है. 
द मिरर के मुताबिक, 45 साल की जेनिफर हॉकिन्स पर एक नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाने का घिनोना आरोप लगा. यह छात्र उसकी बेटी का एक्स-बॉयफ्रेंड भी था. अभी वह 21 साल का हो चुका है. जेनिफर जब एक जूनियर हाई स्कूल में टीचर है , तब उसने इस छात्र के साथ संबंध बनाने सुरु किए थे. 

Also Read: मात्र 17 दिन की तैयारी में क्रैक कर डाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 55वीं रैंक हासिल कर बने IPS ऑफिसर

पुलिस ने बताया कि जेनिफर ने छात्र के साथ करीब 300 बार यौन शोषण किया, वो अक्सर छात्र को दिन में स्कूल से बाहर लेकर चली जाती थी. वह छात्र पर पूरा कंट्रोल रखती थी. फिलहाल, छात्र के साथ संबंध बनाने और स्कूल में गैरकानूनी गतिविधि करने के आरोप में उसे अब हिरासत में कर लिया गया है. उस पर रेप, शोषण, प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

जेनिफर के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर 'चालाक और कंट्रोल' में रखने वाली महिला थी. उसने छात्र को दोस्तों से बात करने पर भी लिमिट लगा दी थी. 

Also Read: 14 March Ka Rashifal: मेष व धनु राशि के लोग रहें सावधान, वृष सहित इन 3 राशि वालों को होगा फायदा

खुद छात्र ने की थी शिकायत 
खुद पीड़ित छात्र ने जेनिफर के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज करवाया . इसके बाद जांचकर्ताओं ने इसी साल जनवरी में जांच शुरू की. छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर ने पहली बार उसे 2017 में फिजिकल रिलेशन के लिए उकसाया था. उस वक्त वह उसकी बेटी के साथ रिलेशन में रह रहा था. 

छात्र ने दावा किया कि जेनिफर ने उसके साथ घर पर कई बार संबंध बनाए थे. 2017 से 2022 के बीच 300 से अधिक बार यौन शोषण किया. वहीं, मामला सामने आने के बाद स्कूल ने जेनिफर को नौकरी से निकाल दिया. अभी कोर्ट में केस चल रहा है. 

Also Read: लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती, IAS INTERVIEW में पूछा गया सवाल

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।