Indian Railway: क्या आप भी बनना चाहते हैं टीसी या टीटीई? तो पहले जान लें दोनों पोस्ट में अंतर

Aapni News, New Delhi
Difference Between TTE And TC: ट्रेन में सफर करने के दौरान आपने ट्रेन में टीटीई से टिकट तो चेक कराया ही होगा. जिन्हें हम टीसीया टीटीई भी कहते हैं. वहीं, कई युवा रेलवे की नौकरी पाने के लिए तैयारी भी कर रहे होंगे. नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए टीटीई/टीसी की नौकरी एक बढ़िया ऑप्शन है. आपको लगता होगा कि टीटीई और टीसी एक ही बात है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं कि आखिर दोनों में अंतर क्या होता है.
Also Read: Success Story: आजम खान का किला उखाड़ने वाला IAS कौन है, जानें उनके बारे में विस्तार से
दोनों का कार्य क्षेत्र अलग होता है
ये बता दें कि टीसी और टीटीई दोनों ही यात्रियों की टिकट्स भी चेक करते हैं. टीटीई ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर्स की टिकट चेक करते हैं, जबकि, टीसी वे प्लेटफार्म पर तैनात होते हैं.
Also Read: Success Story: हिंदी मीडियम से कंडेक्टर की बेटी बनी आइएएस, जानें जाटनी पूजा हुड्डा की सफलता की कहानी
किसे कहते हैं टीसी?
टीसी यानी टिकट कलेक्टर प्लेटफॉर्म पर लोगों के टिकट्स चेक करते हैं. टीसी का काम ग्राउंड पर होकर टिकट चेक करने का होता है. जैसे ये प्लेटफॉर्म या फिर गेट पर खड़े होकर रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोगों का टिकट चेक करते हैं.
किसे कहते हैं टीटीई?
ट्रेन में यात्रा के दौरान जो भी रेलवे कर्मचारी यात्रियों की टिकट चेक करते हैं, तो उन्हें ट्रेन टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई भी कहां जाता हैं. टीटीई का काम टिकट चेक करना, आईडी देखना होता है. इसके अलावा किसी पैसेंजर को सीट मिली है या नहीं, किसी की सीट पर कोई और यात्री तो नहीं बैठा, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेक करना या फिर यात्रियों हो सफर के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करना आदि है. ये कहना गलत नहीं होगा कि टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान पैसेंजर्स का सीटिंग मैनेजमेंट देखते हैं. टीटीई का काम ट्रेन यात्रा के दौरान का है.
कैसे होता है चयन?
टीटीई/टीसी पदों के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देना होता है. इसके बाद इंटरव्यू होता है, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट देना होता है.
कितनी मिलती है इन्हें सैलरी?
टीटीई/टीसी को 5,200-20,200 $ 1800 ग्रेड पे स्केल पर वेतन दिया जाता है. शुरुआत में बेसिक सैलरी और सभी भत्तों मिलाकर तकरीबन 36,000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं.
Also Read: IAS Success Story: गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सुरभि गौतम बनी IAS, जानें संघर्ष की पूरी कहानी
Also Read: UPSC CSE: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए क्या है योग्यता और कौन-कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा?
Also Read: Success Story: बेहद दबंग हैं ये आईएएस अधिकारी, फिल्मी अंदाज में करते हैं छापेमारी
Also Read: Success Story: बेहद दबंग हैं ये आईएएस अधिकारी, फिल्मी अंदाज में करते हैं छापेमारी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।