राजा का राजमहल हिल जाएगा, जेल से लेटर लिख सिसोदिया ने किस पर साधा निशाना

Aapni News, Trending
शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब जेल से ही देशवासियों के नाम एक लेटर लिखा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर किया है. सिसोदिया द्वारा शिक्षा बनाम सांप्रदायिकता विषय पर केंद्रित एक कविता लिखी गई है.
सरकार पर निशाना
केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सिसोदिया ने इस पत्र में कहा है कि अगर लोक कल्याणकारी और जन हितैषी योजनाएं लागू हो गईं तो चौथी पास राजा का राजमहल डगमगा जाएगा. कविता कुछ इस प्रकार है-
अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा.
सबके हाथों को मिल गया काम,
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा.
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.
Also Read: Love Affair: बॉस की पत्नी ने कर्मचारी को अपने घर बुलाकर बनाए संबंध!
अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ,
तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा.
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को,
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.
अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा,
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा.
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत,
तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा.
अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा,
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.
दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद.
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा,
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा.
Also Read: महिला को खुद नहीं पता कौन है बच्चे का असली बाप, 2 युवकों को फादर मानकर मनाई खुशी
पहले भी लिखा था पत्र
यह पहली बार नहीं है जब सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से कोई लेटर लिखा हो, वह पहले भी कई लेटर लिख चुके हैं. पिछले महीने ही उन्होंने जेल से पत्र लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा कि पीएम का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बहुत खतरनाक है. मनीष सिसोदिया ने कहा, मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते, वे शिक्षा का महत्व ही नहीं समझते. उन्होंने कहा था कि भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा PM होना जरूरी है.
26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को अपनी हिरासत में लिया था. दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई. सीबीआई ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा.
जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
Also Read: LIC Scheme: 45 रुपये की बचत करके पा सकते हैं 25 लाख ,जानें एलआईसी की स्कीम
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।