Live: इमरान विरोधी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट का किया घेराव, PTI के 7 हजार समर्थकों को पुलिस ने किया काबू

Aapni News, Trending
पाकिस्तान में हालात और ज्यादा बेकाबू होते जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई तो अब इमरान विरोधी राजनीतिक पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं. इमरान की रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप तक लगा लिया है.
दरअसल, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) कई पार्टियों से मिलकर बना एक संगठन है. इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई अन्य पार्टियां शामिल हैं.
PTI has believed in peaceful protest, this video shows how Dr Yasmin Rashid kept telling everyone to remain peaceful and not resort to any kind of violence: pic.twitter.com/zYki5gsyrw
— PTI (@PTIofficial) May 15, 2023
इमरान खान की पार्टी पीटीआई की तरफ से ट्वीट कर कहा गया,' करीब 7000 पीटीआई कार्यकर्ताओं, नेताओं और महिलाओं को जेल में डाल दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा करने और संविधान को खत्म करने में गुंडों की साहयता कर रही हैं. सभी शांतिपूर्ण विरोध के लिए तैयार रहें, क्योंकि एक बार संविधान और सुप्रीम कोर्ट के नष्ट हो जाने के बाद, पाकिस्तान के सपने का अंत हो जाएगा.
So without any investigation into who was responsible for arson on government building or dozens of deaths of unarmed protesters by bullet wounds , around 7000 PTI workers , leadership and our women have been jailed with plans to ban the largest and only federal party in Pak .… pic.twitter.com/7p8uiPaYhc
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 15, 2023
Also Read: Haryana News: महज 22 साल की उम्र में हासिल किया भारत विभूषण पुरस्कार , जानें कैसे पाई ये सफलता
मेरी पार्टी को कुचलने पर आमादा है आर्मी: इमरान
दो दिन पहले ही इमरान खान ने अपनी रिहाई के बाद देश को संबोधित किया था. उन्होंने आर्मी को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी थी. इमरान ने कहा था कि सैन्य प्रतिष्ठान उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचलने पर आमादा है. उन्होंने सैन्य नेतृत्व से 'पीटीआई-विरोधी' नीति की समीक्षा करने का आग्रह करते हुए कहा था कि सेना द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से पहले ही देश आपदा के कगार पर आ गया है.और देश नष्ट होता जा रहा है
Also Read: Haryana BPL Ration Cards: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, अब दोगुना मिलेगा राशन
सुप्रीम कोर्ट से इमरान को किया था गिरफ्तार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को अर्धसैनिक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे गये थे और बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया था. इसके बाद इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
عدلیہ کا تقدس پامال کرنے پر کوئی کاروائی کی جائے گی ان شرپسندوں کے خلاف؟حکومت کرے تو کوئی قانونی چارہ جوئی نہیں، پی ٹی آئ کے لئے ہی سب فسطائی ہتھکنڈے استعمال کئے گئے ہیں۔
— PTI Official UAE (@PTIOfficialUAE) May 15, 2023
#سپریم_کورٹ_پر_حملہ_نامنظور
#آئین_بچاؤ_پاکستان_بچاؤ pic.twitter.com/FHgBUimupJ
PM ने इमरान के समर्थकों पर बोला हमला
हाल ही में पीएम नवाज शरीफ ने कहा था, 'इमरान खान नियाजी और उनकी भीड़ किसी आतंकवादी या राज्य विरोधी समूह से कम नहीं है. इस तरह के कृत्य पर उन सभी लोगों को उचित सजा जरूर दी जाएगी, जो इस मुहिम का हिस्सा बने थे.' शहबाज शरीफ ने बताया कि कानून उन सबको अपनी गिरफ्त में ले लेगा और उन्हें कानून और संविधान के मुताबिक सजा दी जाएगी. ये आतंकवादी भीड़ उन अधिकारियों के स्मारकों, आवासों, कार्यालयों और शिविरों पर हमला करती है, जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और सब कुछ कुर्बान कर दिया.'
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।