'प्यार की कोई उम्र नहीं होती', खुद से छोटी उम्र के अर्जुन कपूर को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा

  
malaika arora

Aapni News, Bollywood 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को ना जानता हो शायद ही ऐसा होगा, मलाइका के  कई दीवाने हैं. अपने लुक्स से लेकर फिटनेस और पर्सनल लाइफ तक कई चीजों को लेकर मलाइका अरोड़ा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. शनिवार को हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. यहां मॉडरेटर नबीला संग उन्होंने अपने तलाक और अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बात की.

सेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि समाज में महिलाओं पर उनकी चॉइस को लेकर हमेशा सवाल खड़े किये  जाते है. कैसे इंसान के साथ उन्हें रहना चाहिए, कैसे को डेट करना चाहिए, इसपर कोई ना कोई उन्हें राय  देता है. आपको भी रोज कई बातें सुननी पड़ती हैं तो आप कैसे इससे डील करती हैं?

Also Read: Chanakya Niti: जन्म लेने से पहले ही तय हो जाती हैं ये चीजें, इन्हें चाहकर भी नहीं बदल सकता इंसान

प्यार, प्यार होता है: मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा इस सवाल का जवाब देते हुए हंस पड़ीं. उन्होंने कहा, 'जब मैंने तलाक लिया था तो मुझे कहा गया था कि तुमने क्यों तलाक लिया, क्योंकि ये टैग मेरे साथ हमेशा जुड़ा रहेगा. फिर जब मुझे तलाक के बाद प्यार मिला तो लोगों ने कहा कि इसे प्यार कैसे कहा से मिल गया. फिर अपने से कम उम्र के मर्द से प्यार करने पर मुझे बोला गया कि मैं अपने होश खो बैठी हूं. लेकिन मैं बस यही कहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. आप प्यार में हैं तो हैं.' प्यार एक ऐसी चीज है जो जिस मर्जी से हो सकता ह 

Also Read: Horoscope 19 March: वृषभ व तुला सहित इन 4 राशि वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, पढ़ें अन्य राशियां भी

आगे एक्ट्रेस कहती हैं, 'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उम्र में छोटे शख्स से प्यार कर रहे हैं या बड़े, इससे हमारा स्पेस नहीं बताया जा सकता. मैं खुश हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मुझे समझता है. और जो मेरा ख्याल रखता है वो उम्र में छोटा है तो ठीक है. मुझे लगता है क्योंकि वो मुझसे यंग है, इसलिए मैं भी यंग महसूस करती हूं. इससे मुझे खुशी मिलती है. मुझे दुनिया में सबसे बेहतरीन महसूस होता है. मुझे लगता है कि यहां मौजूद महिलाएं मुझसे सहमत होंगी. मैं इसे लेकर बुरा महसूस नहीं करती हूं, क्यों करूं.'

क्यों बताया था अरबाज का सरनेम?
अरबाज खान से शादी और खान परिवार के साथ अपने नाम के जुड़ने पर भी मलाइका अरोड़ा ने इवेंट में चर्चा की. उनसे पूछा गया कि वो फेमस परिवार का हिस्सा रही हैं. क्या वो मानती हैं कि उन्हें करियर में कामयाबी इस अपने सरनेम के चलते मिली? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'हां, उसकी वजह से मुझे फायदा हुआ लेकिन अंत में मुझे खुद को साबित करने के लिए बहुत मेहनत करनी ही पड़ी. जब मैंने उनका सरनेम अपने नाम के पीछे से हटाया तो मुझे कहा गया था इस सरनेम को मत हटाओ. मैं अपने एक्स इन लॉ की इज्जत करती हूं. लेकिन मुझे अपने दो पैरों पर खड़ा होना था. मुझे अपने नाम से अपना सेंस ऑफ सेल्फ आया. मैं अभी भी खुद पर काम कर रही हूं.'

Also Read: गर्लफेंड ने की बेवफाई मिले 25 हजार, हार्टब्रेक इंश्योरेंस के खूब हैं चर्चे, देखे खास खबर

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।