Myth Vs Science: क्या आप भी रुक जाते हैं बिल्ली के रास्ता काटने पर? अंधविश्‍वास ही नहीं वैज्ञानिक कारण भी वजह

इसके पीछे मान्यता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटना भी होने के योग बनते हैं.
  
Myth Vs Science

Aapni News, New Delhi

बिल्ली के रास्ता काटने का वैज्ञानिक कारण अक्सर देखने में आता है रास्ते में आते जाते हुए यदि बिल्ली रास्ता काट दे तो व्यक्ति कुछ देर के लिए ठहर भी जाता है या रास्ता बदल देता है. इसके पीछे मान्यता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटना भी होने के योग बनते हैं. इतना ही नहीं मिथ सदियों पुराना है और आज भी लोग इसे बहुत ही मानते हैं. इतना ही नहीं बिल्ली से जुड़े कुछ अन्य अंधविश्वास प्रचलित हैं. जी न्यूज ऐसे अंधविश्वासों के पीछे के वैज्ञानिक कारण ’आंखें खोलो’ सीरीज के जरिए अपने पाठकों को बताने भी जा रहा है. ताकि लोग जागरुक भी हो सकते है और अंधविश्वास-भ्रांतियों में भरोसा करने की बजाय वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचें.

Also Read: मात्र 17 दिन की तैयारी में क्रैक कर डाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 55वीं रैंक हासिल कर बने IPS ऑफिसर

बिल्ली ही नहीं किसी भी जानवर के गुजरने पर ठहरें
बिल्ली को अशुभ मानने का अब तक कोई भी वैज्ञानिक कारण सिद्ध नहीं हो पाया है. तो जहां तक बात रात के समय बिल्ली के रास्ता काटने पर ठहरने की बात है तो इसके पीछे वजह यह है कि उसे आपके वाहन से कोई नुकसान भी ना पहुंचे और वह सुरक्षित तरीके से रास्ता पार कर सकते है. लिहाजा बिल्ली ही नहीं किसी भी जानवर के रास्ता पार करने के दौरान कुछ देर के लिए रुक ही जाना चाहिए, ताकि वह सुरक्षित तरीके से रास्ता पार कर सके.

Also Read: लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती, IAS INTERVIEW में पूछा गया सवाल

वहीं जहां तक बात बिल्ली से जुड़े अंधविश्वास की है तो पुराने समय में चूहों के कारण अक्सर प्लेग की बीमारी भी फैल जाती है और इस महामारी के कारण हजारों लोग मर जाते हैं. चूंकि बिल्ली का प्रमुख भोजन चूहा ही होता है. ऐसे में बिल्ली के जरिए ये संक्रमण लोगों में ना फैले, इसलिए बिल्ली से दूरी बनाकर रखा जाता है. तब से ही बिल्ली को लेकर इस तरह के कई अंधविश्वास फैल गए.  

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।