Bank Privatisation पर आया नया अपडेट, अकाउंट रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह भी कहा कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रकिया निर्धारित रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के मुताबिक चल रही है.
  
vit manri nirmla sita maran

Aapni News, New Delhi

Bank Privatisation Update: मोदी सरकार के द्वारा देशभर के कई बैकों का निजीकरण होने जा है. सरकार इस साल 1 और सरकारी बैंक को प्राइवेट बनाने जा रही है. इस पर तेजी से कार्य चल रहा है. अगर आपका भी सरकारी बैंक में खाता है तो आप उससे पहले जान लें कि अब कौन से बैंक का प्राइवेटाइजेशन होने जा रहा है. दीपम सचिव ने आज जानकारी देते हुए यह बताया है कि प्क्ठप् ठंदा के निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

Also Read: अब बिना सिम कार्ड बातें, Jio पर इस तरह एक्टिवेट करें ई-सिम, देखे डिटेल

मीडिया की खबरों को किया खारिज
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह भी कहा कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रकिया निर्धारित रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के मुताबिक चल रही है. उसने मीडिया रिपार्ट में आई उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि आईडीबीआई का विनिवेश टल सकता है.

Also Read: Health Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान कफ, खांसी व पेट दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये प्राकृतिक उपचार

दीपम सचिव ने किया ट्वीट
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने यह कहा कि बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री अभिरुचि पत्र (EoI) के चरण से आगे निकल गई है. दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने ट्वीट किया है कि विभिन्न ईओआई मिलने के बाद लेनदेन अब निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

Also Read: अचानक लड़की को पीठ पर लेकर भागा शुतुरमुर्ग, देखें वीडियो

LIC की है 61 फीसदी हिस्सेदारी
सरकार को आईडीबीआई बैंक में उसकी तथा एलआईसी की करीब 61 फीसदी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए जनवरी में शुरुआती दौर की कई बोलियां मिली थीं.

Also Read: Mutual Fund: 6000 की SIP शुरू कर बने करोड़पति, SBI म्यूचुअल फंड दे रहा तगड़ा Return
सरकारी की कितनी है हिस्सेदारी?
आईडीबीआई बैंक में सरकार की 30.48 फीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी समेत कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए गत अक्टूबर में संभावित खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं. फिलहाल इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों की मिलाकर 94.72 फीसदी हिस्सेदारी है.

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।