Panipat: 'लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था तो कम उम्र में शादी इसका समाधान नहीं'

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक लड़की की शादी की जा रही थी।
  
bahla fuslaker

Aapni News, New Delhi

नाबालिग किसी कारणवश किसी के साथ चली गई थी तो इसका समाधान यह नहीं कि उसकी नादान उम्र में शादी कर दी जाए। परिवार के लोग उसे पढ़ाकर लिखकर अच्छे बुरे ही पहचान कराएं। इस तरह नाबालिग की शादी कराना गलत है। यह टिप्पणी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संदीप चौहान की कोर्ट ने एक नाबालिग की शादी रुकवाने के मामले में सुनवाई करते हुए की। साथ ही उन्होंने नाबालिग की शादी पर रोक लगा दी। परिजनों ने भी कोर्ट में लिखकर दिया कि वे बालिग होने तक उसकी शादी नहीं कराएंगे।

Also Read: प्रेमी संग घूम रही थी प्रेमिका को भाई ने देखा, प्रेमी ने बाइक की लगाई खाई में छलांग तो प्रेमिका की हुई मौत

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक लड़की की शादी की जा रही थी। वह मौके पर पहुंचीं। परिवार के लोग और रिश्तेदार बरात का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने लड़की के कागज देखे तो वह नाबालिग मिली। उन्होंने शादी रोकने को कहा। इसकी जानकारी बारात को भी लग गई। बरात बीच रास्ते से ही वापस चली गई। बरात दिल्ली के बादली से आ रही थी।

Also Read: शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला भूल कर भी ना करें ये 5 काम

परिवार के सदस्यों ने बताया कि नाबालिग को पिछले दिनों समुदाय विशेष का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। इस मामले में थाना चांदनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को बरामद कर लिया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया। युवक तीन माह की जेल काटकर अब बाहर आ गया था। परिवार को युवक के हरकत फिर से दोहराने का डर था।

रजनी गुप्ता व पुलिस की टीम घर पर पहुंचीं और कागजों की जांच करने के बाद घर जाने लगी तो परिजनों व रिश्तेदारों ने उसको घेर लिया था। टीम ने उन्हें समझाया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा मचा रहा। रिश्तेदार भी लोक लाज के चलते शादी को सही ठहरा रहे थे। इन सबके बीच टीम ने नाबालिग को रेस्क्यु कर लिया था।

Also Read: रात को बिस्तर गीला नहीं करेगा बच्चा, अपनाएं ये आसान टिप्स

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।