PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने ठोका बड़ा दावा, कहा IPL से ज्यादा है पाकिस्तान सुपर लीग की मीडिया रेटिंग

Aapni News, Sports
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन ने डिजिटल मीडिया पर आईपीएल की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल से पीएसएल की डिजिटल रेटिंग की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जहां इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी, वहीं पाकिस्तान की 150 मिलियन के पार हो चुकी है। इसे उन्होंने पाकिस्तान की बड़ी एक कामयाबी भी बताया।
Also Read: ऐसे मित्र को फौरन दूर करने में ही है आपकी भलाई, जानें क्या कहती है आज की चाणक्य नीति
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'आप यकीन करें मुझे, अभी आधा ही पीएसएल हुआ था...तो मैंने पूछा कि हमारी डिजिटल रेटिंग का क्या है? उन्होंने ने कहा कि जी नजम सेठी शो जब होता था जियो टीवी पर तो उसकी प्वाइंट 5 या प्वाइंट 6 रेटिंग आती थी, तो इसकी 11 से ज्यादा रेटिंग आ रही है। तो आप खुद ही सोच लीजिए टीवी रेटिंग्स कहां तक पहुंच गई थी। तो अब जब कंप्लीट होगा तो मेरा खयाल है कि ये तो 18-20 तक पहुंच जाएगी।' जो भारत के आईपीएल से कही ज्यादा है
Also Read: ब्लैक टी पीने से भी हेल्थ को मिलते हैं गजब के फायदे, आपको पता हैं?
उन्होंने आगे कहा 'इसके अलावा जो डिजिटल रेटिंग थी, इसको लेकर जो हमें जानकारी मिली है वो 150 मिलियन से ज्यादा थी। ये कोई छोटी मोटी बात नहीं है। इसी स्टेज पर आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी और हमारी 150 मिलियन से भी ज्यादा है। तो यह अपने आप में पाकिस्तान की एक बड़ी कामयाबी है।'
Also Read: 1 शेयर पर ₹84 का मुनाफा, डिविडेंड बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
बता दें, शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार पीएसएल का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले पीएसएल के सातवें सीजन में भी लाहौर ने मुल्तान को हराया था। लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन का एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया था । इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी।
Digital media ratings of PSL 8 were higher than IPL: Najam Sethi #PSL8 pic.twitter.com/2ciNtVsWfm
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 18, 2023
लाहौर द्वारा मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान्स ने भी अच्छी शुरुआत की थी। उस्मान खान और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की एक अहम साझेदारी हुई। उस्मान 12 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिजवान और रिली रोसो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन रिली 32 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए। उसके कुछ देर बाद मोहम्मद रिजवान भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। कीरोन पोलार्ड भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके 19 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने 20 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाकर मुल्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन हारिस राउफ के ओवर में मुल्तान ने 22 रन बटोर लिए, जिससे आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। लेकिन मुल्तान की टीम 11 रन ही बना सकी।
Also Read: बिना खर्चा किए यूं करें मॉर्निंग वर्कआउट, पूरे दिन रहेगी एनर्जी, साथ ही बनेगी स्ट्रोंग बॉडी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।