सामने आई रोहित शर्मा के साले की शादी की तस्वीर, कुर्ते में खूब कहर ढाया भारतीय कप्तान ने

Aapni News
रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहला फोटो जो शेयर किया है उसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं. रितिका ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है. उनके साथ रोहित (Rohit Sharma) भी मेहंदी कलर के कुर्ता पाजामा में नजर आ रहे हैं. रितिका के भाई सहित उनके पैरेंट्स भी फोटो में नजर आ रहे हैं. रितिका इस फोटो में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं जबकि हिटमैन देसी स्टाइल में बहुत स्टाइलिश दिख रहे हैं.
रितिका सजदेह ने जो दूसरी फोटो शेयर की है उसमें उनके भाई और भाई फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. भाई के चेहरे पर बड़ी स्माइल है. यह कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का एक दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों गजब का डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. यह वीडियो भी रितिका के भाई की शादी का बताया जा रहा था. दोनों पंजाबी गाने पर एक साथ फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आ रहे थे. रितिका को साड़ी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. और खूब प्यार लुटा रहे रहे थे
Also Read: पहले ही दिन 90% शो रद्द? फिल्म Zwigato को लेकर खुशियों में दिखे कपिल शर्मा
रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह की शादी में हिटमैन और रितिका सहित उनकी बेटी समायरा ने भी खूब एंज्वॉय किया. शादी का खूब लुप्त उठाया,तिका ने एक फोटो समायरा की भी शेयर की है जिसमें वह अपने मामा और मामी के साथ नजर आ रही हैं.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले वनडे में हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. मुंबई में खेले गए इस वनडे मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता था. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में रोहित की टीम में वापसी होगी. शादी से रोहित अब लोट चुके है
Also Read: आर्यन खान ने की अपनी सीक्रेट एंट्री, अलाना पांडे की शादी में शाहरुख और गौरी भी आए नजर
रितिका सजदेह के भाई कुणाल इंग्लैंड में डेलॉइट्स स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप में स्पोर्ट्स एक्टिवटी मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं. रोहित शर्मा के साले इससे पहले नेक्सस कंसल्टिंग ग्रुप- रोटमैन में भी काम कर चुके हैं. जो उनका एक बढिया बिज़नस है
Also Read: Sirsa News: विस्थापित थेहड़वासियों के समर्थन में आये विधायक गोपाल कांडा, विधानसभा में भी उठाया मुद्दा
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।