PM Modi At G-7: पीछे से आए बाइडन तुरंत खड़े हुए PM मोदी और यूं लगा लिया गले, देखें वीडियो

Aapni News, Trending
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कई देशो के राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों से रूबरू हुए है। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगे। जिसका विडियो वायरल हो रहा है
वहीं, पीएम मोदी ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-7 और जी-20 देशों में सहयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से खाद्य और ऊर्जा आपूर्ति चेन प्रभावित हुई है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि हम इंटरनेशनल ऑर्डर पर आधारित राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का कड़ी मजबूती से समर्थन करते हैं।
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। #G7Summit pic.twitter.com/pZB43z1UMJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
PM किशिदा से भी की थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है।
Also Read: TMC MP: स्पोर्ट ब्रालेट पहन TMC सांसद ने ढाया कहर, आग की तरह वायरल हुई तस्वीर
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।