Premi Premika Ka Video: गर्लफ्रेंड से प्रैंक करना पड़ा भारी, जड़ा थप्पड़, प्रेमी बेहोश

  
Premi Premika

Aapni News, Viral

Premi Premika Ka Video: सोशल मीडिया में अगर आप जरा भी एक्टिव रहते हैं तो प्रैंक से जुड़े वीडियो आ जरूर देखते होंगे. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि हंसी रोक पाना  मुश्किल हो जाता है. मगर कई बार प्रैंक भी उलटा पड़ जाता है और प्रैंक करने वाला खुद का नुकसान कर बैठता है. अभी एक ऐसा ही  वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है. वीडियो प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. इसमें शख्स ने प्रेमिका संग प्रैंक का प्लान बनाया, मगर सबकुछ उस पर ही उलटा पड़ गया.

Also Read: Indian Railway: क्या आप भी बनना चाहते हैं टीसी या टीटीई? तो पहले जान लें दोनों पोस्ट में अंतर

उलटा पड़ गया प्रैंक
सामने वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने प्रेमिका से प्रैंक करने का जबरदस्त प्लान बनाया. इसके लिए वो सीधे रूम में गया और टीशर्ट को उलटा पहन लिया. अब शुरू होता है प्रेमी का प्रैंक. दरअसल टीशर्ट को कुछ इस तरह एडजस्ट किया मानो वो अलमारी में कुछ खोज रहा है. मगर असलियत में वो इसके विपरीत खड़ा था. अब कुछ ही देर में प्रेमिका रूम में दाखिल हुई. देखते ही उसे लगा कि प्रेमी अलमारी में कुछ खोज रहा है. अब प्रेमिका धीरे से उसके करीब पहुंचा और मजाक में जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. प्रेमिका को लगा थप्पड़ प्रेमी के बम पर लगेगा.

Also Read: Ind vs Aus Ahmedabad Test: स्मिथ के बिछाए जाल में बुरी तरह फंसे विराट कोहली... गंवाना पड़ा दोहरा शतक जड़ने का मोका

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बड़ा मजेदार भी है. दरअसल जैसे ही प्रेमिका ने थप्पड़ मारा प्रेमी की सांसें अटक गई और अगले सेकंड वो सीधे बिस्तर पर गिरा और बेहोश हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रैंक करने वाला प्रेमी का सारा प्रैंक ही उलटा पड़ गया. जहां वो प्रेमिका का डराने वाला था इसके उलट बेचारे को जोरदार थप्पड़ पड़ गया.

Also Read: Bangalore-Mysore Expressway पर लगेगा इतना टोल टैक्स, जानिए इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।