Satish Kaushik Wife: सतीश कौशिक की पत्नी फूटा सान्वी पर गुस्सा, बोली- निजी लाभ के लिए कर रही पति को बदनाम

सतीश कौशिक की मौत के बाद फार्म हाउस संचालक विकास मालू की पत्नी द्वारा अपने पति पर लगाए गए आरोप के बाद जहां दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है वहीं अब एक्टर सतीश कोशिक की पत्नी शशि कौशिक ने बिजनेसमैन की बीवी द्वारा लगाए गए आरोप पर गुस्सा फुटा है। शशि कौशिक ने बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सानवी मालू को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह अपनी शिकायत वापस ले लें। वहीं शशि कौशिक ने कहा कि सानवी मालू अपने पति को बदनाम करना चाहती है।
दरअसल बता दें कि जिस फार्म हाउस पर एक्टर सतीश कौशिक ने होली खेली थी वह उनके बिजनेसमैन दोस्त विकास मालू का फार्म हाउस था। जिस दिन उनकी मौत हुई तब एक्टर सतीश कौशिक उसी फार्म हाउस पर थे। उनकी मौत के बाद से बिजनेसमैन विकास मालू गायब है। वहीं इसी बीच विकास मालू की पत्नी ने अपने ही पति पर आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में सानवी मालू ने अपने पति पर आरोप लगाया कि विकास ने अपने एक्टर दोस्त सतीश कौशिक की ₹15 करोड़ के लेनदेन के चक्कर में हत्या की है।
Also Read: क्या सतीश कौशिक को दिया गया था जहर? खुद की पत्नी के आरोप के बाद फार्महाउस के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
उनके इस दावे के बाद हड़कंप मच गया लेकिन अब मृतक सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा की उनके पति होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे। पैसे के लेन-देन की आरोप बिल्कुल ही नीराधार हैं। उन्होंने tv चैनल को बताया कि विकास मालू और उनके पति एक्टर सतीश कोशिक बहुत अच्छे दोस्त थे और उनके बीच में कभी भी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास खुद ही बहुत अमीर है तो ऐसे में वह सतीश से पैसे क्यों लेंगे? वहीं शशि कौशिक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अंदर भी यह पुष्टि हुई है कि उनके पति को 98 परसेंट ब्लॉकेज था और उनके सैंपल में कोई दवा का यूज़ होना नहीं पाया गया है।
Also Read: Peeing Mistakes: क्या आप भी करते हैं पेशाब करते समय ये गलतियां? हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
शशि कौशिक ने सानवी को झूठा बताते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि वह कैसे यह दावा कर सकती है कि उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि उनके पति और खुद के पति को सानवी क्यों बदनाम कर रही है। शायद उसका यह एजेंडा होगा कि वह अपने पति को बदनाम करके पैसे ऐंठना चाहती हो।
Also Read: प्रेम प्रसंग के चलते हनुमानगढ़ में खुद से आधी उम्र के देवर के साथ की आत्महत्या
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।