शाइस्ता, गुडू और साबिर देश छोडने की फिराक में, पुलिस ने किया लुक आउट नोटिस जारी

यूपी पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि ये आरोपी देश छोड़कर न भाग सके. उमेश पाल की हत्या को 81 दिन हो चुके हैं,  
  
Look out notice issued
 Aapni News, Trending

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के अलावा 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अकेले शाइस्ता ही फरार नहीं है, बल्कि उसके साथ-साथ गुड्डू उर्फ गुड्डू बमबाज, साबिर शूटर और अरमान शूटर फरार हैं.

यूपी पुलिस को इन चारों  की जारी तलाश है. इस बीच पुलिस ने शाइस्ता, गुड्डू बमबाज और साबिर शूटर के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. यह लुक आउट नोटिस एक साल के लिए जारी हुआ है. यानी पुलिस को भनक है कि यह तीनों देश छोड़ सकते हैं.

Also Read: हरियाणा CM का सिरसा में कार्यक्रम AAP वर्करों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने लिया हिरासत में

चार बार एसटीएफ की हाथ से फिसला गुड्डू

यूपी पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि ये आरोपी देश छोड़कर न भाग सके. उमेश पाल की हत्या को 81 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी तीन शूटर फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को शिद्दत से बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. एसटीएफ के हाथों से चार बार गुड्डू मुस्लिम फिसल चुका है.

बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से घिरा हुआ गुड्डू मुस्लिम जान बचाने के लिए एसटीएफ की टीम से ज्यादा तेज दौड़ लगा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल तकअतीक और अशरफ से संपर्क में गुड्डू मुस्लिम रहा. अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम को भागने और रुकने का ठिकाना बता रहे थे.

गुड्डू मुस्लिम को ट्रैक कर रही  उत्तर प्रदेश पुलिस  की टीम ने  बताया कि ओडिशा के बाद से गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इसके पहले एसटीएफ को इनपुट था कि गुड्डू 5 मार्च को मेरठ से बस पकड़ कर दिल्ली  पहुंचा था. दिल्ली पहुंचते ही अंडरग्राउंड हुआ.

Also Read: ऐसे भारत आने वाला था 12 हजार करोड़ का ड्रग्स, पता भी नहीं चलता! लेकिन...

उसके बाद 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली.  उत्तर प्रदेश पुलिस टीम यहां पहुंची उसके पहले गुड्डू मुस्लिम यहां से फरार हो गया. भागलपुर के बाद गुड्डू मुस्लिम रायगंज पहुंचा. कुछ दिन यहां रुकने के बाद यहां से भी फरार हो गया. 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में रुका रहा.

उत्तर प्रदेश पुलिस  की टीम के पहुंचने की भनक गुड्डू को लगी तो यहां पर वो अपने कपड़े और कुछ दवाइयां भी छोड़कर फरार हो गया. जिस घर में गुड्डू रुका था, वहां से पुलिस की टीम को बीपी और शुगर की दवाइयां मिली थीं. गुड्डू को पनाह देने वाले शख्स ने पूछताछ में बताया कि गुड्डू काफी खांस रहा था और बीमार लग रहा था.

Also Read: Haryana BPL Ration Cards: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, अब दोगुना मिलेगा राशन

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।