ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Aapni News, New Delhi
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे नेल पॉलिश की बात की जाए तो इसकी कीमत 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2.05 करोड़ रुपये है. इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं.
Also Read: Success Story: आजम खान का किला उखाड़ने वाला IAS कौन है, जानें उनके बारे में विस्तार से
लॉस इंजलिस के डिजाइनर ने बनाया
दुनिया की इस सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम अजाटूर है, जिसे लॉस एंजेलिस के 1 डिजाइनर Azature Pogosian ने तैयार किया है.
Also Read: Monalisa Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने हॉट डांस से मचाई तबाही, वीडियो वायरल
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश
Azature Pogosian ने पहले भी कई नेल पॉलिश तैयार किये है, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई ब्लैक कलर की अजाटुर नेल पॉलिश दुनिया में सबसे महंगी नेल पॉलिश है.
Also Read:40 ओवर, 500 से ज्यादा रन, 33 छक्के, PLC में इन 2 टीमों मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्यों है इतनी महंगी
अजाटुर ब्लैक नेल पॉलिश बनाने में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल भी किया गया है और इसी वजह से इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है.
Also Read: मात्र 17 दिन की तैयारी में क्रैक कर डाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 55वीं रैंक हासिल कर बने IPS ऑफिसर
इसकी कीमत खरीद सकते हैं 4 फॉर्च्यूनर
अजाटुर के 1 ब्लैक नेल पॉलिश की कीमत में लगभग 4 फॉर्च्यूनर कार खरीदकर अपने घर ला सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नेल पॉलिस इतनी महंगी है कि अब तक सिर्फ 25 लोगों ने इसकी खरीद की हैं.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।