Urfi Javed: आज तक के सबसे अतरंगी स्टाइल में दिखी उर्फी, देखते ही फैन ने कहा- मुंह दिखाने के लायक नहीं

  
Urfi javed

Aapni News, Entertainment 

अजीब ढंग से कपड़े  पहनकर मीडिया के सामने आती हैं जो देखते ही देखते सुर्खियों में छा जाता है। और उनकी विडियो फोटो तेजी से वायरल हो जाती है  सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद कभी भी अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरत में डालने का मौका नहीं जाने देती है । उनका अतरंगी फैशन सेंस ही उन्हें औरों से अलग बनाता है। सोमवार को भी एक्ट्रेस कुछ इसी अंदाज में नजर आईं।

Also Read: नागिन की तरह बल खाती दिखी पाकिस्तानी डांसर Rimal Ali, तड़फ बुझाने के लिए तरसती दिखी

फिर अतरंगी अंदाज में नजर आईं उर्फी
जब भी लगने लगता है कि उर्फी जावेद अपने लिक्स से ज्यादा क्या नया कर लेंगी, तभी वह कुछ ऐसा कर जाती हैं कि सभी का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है । कभी वह कम कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो कभी अजीबोगरीब लुक्स की वजह से। सोमवार को भी वह ऐसे ही एक आउटफिट में नजर आईं।

उर्फी ने पहनी यह ड्रेस
उर्फी ने एक ऐसा आउटफिट पहन रखा था, जिसमें उनका चेहरा नही दिखाई दे रहा है । उर्फी ने वाइट कलर का ट्यूब टॉप और इसी रंग की पैंट पहनी है । इसके साथ एक्ससरीज के नाम पर उन्होंने नीले रंग के चमकीले बीड्स से बने घूंघट जैसा सिर पर ले रखा है। इससे उनका चेहरा पूरी तरह से ढका नदर आ रहा है।

Also Read: IAS Success Story: जानें एक ऐसे आइएएस ऑफिसर के बारें में जिन्होंने चौथे प्रयास में यह रैंक हासिल कर बन गए आइएएस ऑफिसर

लोगों ने किए भदे कमेंट्स
उर्फी ने अब तक बहुत सारे  लुक ट्राई किए, लेकिन उन्हें आपने ऐसे अंदाज में पहले कभी नहीं देखा होगा । एक ने लिखा, 'मुंह दिखाने के लायक नहीं तू ।' एक अन्य ने लिखा, 'इस जन्म में मैंने दुनिया के सारे अजूबे देख लिए। इसके लिए उर्फी को थैंक्स और ये रिपोर्टर के 50 रुपये काट लेना।


अबू जानी की पार्टी में आई थीं नजर
इसके पहले उर्फी को मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में देखा गया था। उन्होंने फेमस मैगजीन 'डर्टी' के कवर पेज के लिए शूट किया था, जिसमें उनके लुक को आम लोगों के साथ ही कई सेलेब्स ने भी पसंद किया। इसके बाद उर्फी ने स्टार्स से सजी इन डिजाइनर्स की पार्टी भी अटेंड की।

Also Read: Kharmas 2023: जानें मार्च में किस दिन से शुरू हो रहा है खरमास, अगले एक महीने तक गलती से भी न करें ये काम वरना पड़ सकता है पछताना

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।