अगर आप भी चाहते हैं खुशहाल जिंदगी तो शादी करते वक्त अपने पार्टनर की इन आदतों पर गौर करें

जीवनसाथी चुनते समय लोगों के कुछ विशेष गुणों को परखना चाहिए

Google

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में सफल जीवन की नीतियों के साथ ही

वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।

Google

एक श्लोक में चाणक्य ने कहा है,

'वरयेत् कुलजां प्रज्ञा विरूपमापि कन्याकम। रूपशीलं न नीचस्य विवाह सदृशे कुले।'

Google

चाणक्य के इस श्लोक का अर्थ है,

'जीवनसाथी चुनते समय लोगों के कुछ विशेष गुणों को परखना चाहिए। चेहरे की सुंदरता को मानक नहीं बनाना चाहिए।'

Google

चाणक्य कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि जो बाहर से सुंदर दिखते हैं,

वे वास्तव में अच्छे हों। जो लोग मन और विचारों को देखकर विवाह करते हैं, वे हमेशा खुश रहते हैं।

Google

1. चाणक्य कहते हैं कि जिस व्यक्ति में धैर्य होता है,

वह हर तरह की परिस्थितियों को संभाल सकता है। ऐसे लोगों में परिस्थिति को सही करने की क्षमता होती है।

Google

2. चाणक्य जीवनसाथी का संस्कारी होना भी जरूरी मानते हैं।

जिन लोगों में अच्छे संस्कारों की कमी होती है, वे कभी भी अपने साथी का सम्मान नहीं करते।

Google

3. चाणक्य कहते हैं कि कभी भी गुस्सैल स्वभाव वाले जीवनसाथी का चुनाव न करें।

अगर आप ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं तो सुखी जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है।

Google

अगर आप भी शादी के लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो उसमें ये तीन गुण देखना न भूलें

Google

अगर जीवन में खुशियां चाहिए तो ये राज कभी किसी को मत बताना

Google
Read Now