OLA ने कर दिया कमाल! मात्र 39,999 रुपये में लॉन्च किया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई स्कूटर रेंज 'गिग और एस1 जेड' लॉन्च की है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई स्कूटर रेंज 'गिग और एस1 जेड' लॉन्च की है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई स्कूटर रेंज 'गिग और एस1 जेड' लॉन्च की है।
इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसे महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है।
स्कूटर की नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं। आइए देखते हैं ये स्कूटर कैसे हैं-
ओला गिग को छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें रिमूवेबल 1.5 kWh की बैटरी है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर की रेंज देगा। यह स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त है।
इस स्कूटर को हैवी पेलोड के साथ लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1.5 kWh की बैटरी भी है जो 157 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपनी ने S1 Z को पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिजाइन किया है। इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी है, जो 75 किलोमीटर (146 किलोमीटर x 2) की रेंज देती है।
ओला एस1 जेड प्लस में भी 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी है। जो 75 किलोमीटर (146 किलोमीटर x 2) की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने बताया कि इन स्कूटर्स की डिलीवरी अप्रैल-मई 2025 से शुरू होगी।