धरती पर आए भगवान जैसे हैं ये 4 पुरुष, हमेशा रहते हैं खुश
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे चार लोगों का वर्णन किया है जो हमेशा खुशहाल रहते हैं.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे चार लोगों का वर्णन किया है जो हमेशा खुशहाल रहते हैं.
धरती पर देवता समान लोगों में दान देने की प्रवृत्ति होती है. वह मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं.
ऐसा इंसान मधुरभाषी भी होता है. उनकी मधुरभाषा ही दूसरों का दिल जीत लेती है.
जो आदमी समाज में मधुरभाषी होता है उसे वैसे भी सज्जन कहा जाता है. हर जगह ऐसे आदमी का खूब सम्मान होता है.
वहीं ऐसा आदमी देवताओं की पूजा-अर्चना और उनका आदर-सत्कार करता है और विद्वान ब्राह्मणों को सदैव तृप्त अर्थात संतुष्ट रखता है.
जिन भी व्यक्तियों में यह चार गुण होते हैं वह मानों पृथ्वी पर उतरे हुए देवता ही हैं.