ये 4 लोग हमेशा रहते हैं गरीब, इनकी जेब में कभी नहीं टिकता पैसा

आचार्य चाणक्य ने ऐसे चार लोगों का वर्णन किया है जिन्हें मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करती हैं.

google

आचार्य चाणक्य ने ऐसे 4 लोगों का वर्णन किया है जिन्हें मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करती हैं

google

इसी वजह से ऐसे लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं.

google

इनकी जेब में कभी पैसा नहीं रहता है. ना ही कभी ज्यादा समय तक पैसा टिक पाता है.

google

चाणक्य कहते हैं कि

जो व्यक्ति साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता हो, मैले-गंदे कपड़े पहनता हो, उसके पास पैसा कभी नहीं टिकेगा.

google

चाणक्य के अनुसार,

ऐसा आदमी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन उसकी जेब में पैसा नहीं टिकता है. किसी न किसी तरह से खर्च हो जाता है.

google

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि

अगर किसी आदमी के दांत गंदे रहते हों या उनमें हमेशा मैल भरा रहता हो तो ऐसे लोग भी तंगहाल रहते हैं.

google

चाणक्य के अनुसार,

कोई आदमी अगर भूख से ज्यादा खाना खाता हो यानी भुक्कड़ किस्म का हो, वह भी हमेशा परेशान रहता है.

google

chanakya niti

ऐसे आदमी के पास ज्यादा समय तक पैसा नहीं टिक पाता है. मां लक्ष्मी हमेशा ऐसे आदमी से नाराज रहती हैं.

google

चाणक्य के अनुसार,

कोई आदमी अगर सूरज निकलने के बाद से उसके डूबने तक सोया रहता है, वह भी आर्थिक रूप से परेशान होता है.

google

चाणक्य कहते हैं कि

चाहे इस तरह के लोग कितने भी बड़े आदमी क्यों न हों, धन की देवी को उनके पास जाना नहीं पसंद है.

google

इस गांव के लोग अपने घरों में गाय-भैंस की जगह पालते हैं कोबरा सांप

google
Next Story