यह आदत व्यक्ति को कम समय में बना देती है कामयाब, वह खूब करता है तरक्की

आचार्य चाणक्य ने इंसान की ऐसी आदत का वर्णन किया है जिसकी वजह से वह हर कार्य में सफल हो जाता है.

google

1

आचार्य चाणक्य ने इंसान की ऐसी आदत का वर्णन किया है जिसकी वजह से वह हर कार्य में सफल हो जाता है.

google

इंसान की यह आदत मुश्किल से मुश्किल कार्य को भी आसान बना देती है. कभी तरक्की नहीं रुकती है

google

चाणक्य के अनुसार,

मधुर बोली वाले से सभी प्राणी प्रसन्न रहते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को हमेशा मधुर वाणी ही इस्तेमाल करनी चाहिए.

google

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी को अपनी वाणी में अमृतरूपी मधुरता घोलकर बोलनी चाहिए.

google

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं

कि इंसान को वाणी से कभी दरिद्र नहीं होना चाहिए, यानी कड़ने वचन नहीं बोलने चाहिए.

google

चाणक्य के अनुसार,

कड़वे बोल दोस्त को भी दुश्मन बना देते हैं जबकि मधुर वाणी दुश्मनों को भी दोस्त बना देती है.

google

आचार्य कहते हैं

कि जो इंसान मीठी बातें बोलता है, प्रेमपूर्वक व्यवहार करता है, वह सबको अपना बना लेना चाहिए.

google

आचार्य चाणक्य के अनुसार,

किसी भी मनुष्य को मधुर भाषण करने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं दिखानी चाहिए.

google

2

मधुर वाणी वाला आदमी हमेशा खुशहाल रहता है. ऐसे इंसान को कभी परेशानी नहीं आती है. समय पर लोग काम आते हैं.

google

चाणक्य ने बताया ये लोग कभी नहीं बन पाते है अमीर!

google
Next Story