व्हाट्सएप का ये नया फीचर आपकी कर देगा बल्ले-बल्ले, जानिए इस न्यू फीचर के बारे में

WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है, जो iOS और Android दोनों यूजर्स को मिलेगा। कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया है।

google

1

WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है, जो iOS और Android दोनों यूजर्स को मिलेगा। कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया है।

google

2

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Draft Message की। इसकी मदद से यूजर अपने अधूरे मैसेज को ट्रैक करने के साथ ही उन्हें पूरा भी कर सकेंगे।

google

3

यह फीचर अधूरे मैसेज को Draft लेबल के साथ दिखाएगा और उस चैट को सबसे ऊपर ले जाएगा, ताकि उसे आसानी से एक्सेस किया जा सके।

google

4

यानी जैसे ही आप कोई मैसेज अधूरा छोड़ेंगे, वह चैट सबसे ऊपर पहुंच जाएगी और उस पर Draft लेबल भी दिखाई देगा।

google

5

इससे आपको अधूरे मैसेज की जानकारी मिलेगी। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का है, जो अक्सर मैसेज टाइप करने के बाद उसे भेजना भूल जाते हैं।

google

अधूरे मैसेज की मिलेगी जानकारी

google

7

WhatsApp पर एक साथ कई चैट करते समय लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पहले ड्राफ्ट मैसेज इनविजिबल हो जाता था।

google

ड्राफ्ट मैसेज दिखाई नहीं देता था

google

8

अब ऐसा नहीं होगा। किसी भी ड्राफ्ट मैसेज के साथ आपको ड्राफ्ट लेबल दिखाई देगा, जो हरे रंग का होगा। इसके साथ ही यह चैट भी सबसे ऊपर आ जाएगी।

google

9

इस तरह आप किसी भी चैट में ड्राफ्ट मैसेज के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उस बातचीत को पूरा कर सकेंगे।

google

10

हाल ही में कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर जोड़े हैं। इस साल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यूआई को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

google

झाड़ू से संबंधित भूलकर भी ना करें ये गलती, घर में आ जाएगी कंगाली

google
Next Story