दुनिया की 5 सबसे बड़ी चोरियां

चोरों ने ऐसा प्लान बनाया कि दिमाग घूम जाए

Aapni Press

सबसे बड़ी डकैती

आज हम आपको असल जिंदगी की उन पांच बड़ी चोरियों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इन पर कई फिल्में और वेबसीरीज भी बन चुकी हैं।

Aapni press

फोर्टालेजा, ब्राजील की चोरी

ब्राजील के फोर्टालेजा में हुई चोरी दुनिया की सबसे बड़ी चोरी में से एक है। यहां के एक बैंक में कुछ चोरों ने ऐसी चोरी की जिसके बारे में पढ़कर आज भी लोग हैरान रह जाते हैं. दरअसल, यहां साल 2005 में चोरों ने पहले बैंको सेंट्रल बैंक की एक शाखा के पास एक व्यावसायिक संपत्ति किराए पर ली

Aapni Press

256 फीट की सुरंग

फिर उसमें निर्माण कार्य शुरू कर दिया, यह सब उनकी योजना का हिस्सा था, दरअसल ये चोर बैंक को लूटना चाहते थे. इसके लिए 256 फीट की सुरंग खोदी जा रही थी, जिसे सीधे बैंक की तिजोरी तक जाना था। सुरंग खोदने के कुछ ही दिनों बाद, इस चोरी में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट हुई है।

Aapni Press

इराक के सेंट्रल बैंक की चोरी

इराक के बगदाद में लोग अपने काम में व्यस्त थे, इस बात से बेखबर कि आज उनके शहर में दुनिया की सबसे बड़ी डकैती होने वाली है. लोग बगदाद में सेंट्रल बैंक ऑफ इराक में डकैती को दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती के रूप में देखते हैं। इस चोरी में करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लूट हुई है

Aapni Press

लंदन में इतालवी गैंगस्टर और चोरी

साल 1987 में इटली के कुख्यात अपराधी वेलेरियो ने लंदन में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था. दरअसल, 1987 में इटली के कुख्यात अपराधी वेलेरियो ने लंदन के एक बैंक को लूटने का प्लान बनाया और बैंक से करीब 800 करोड़ रुपये चुरा लिए

Aapni Press

रॉयल मेल ट्रेन की चोरी

इस चोरी को साल 1963 में इंग्लैंड के बकिंघमशायर में अंजाम दिया गया था। दरअसल, कीमती सामान से भरी एक रॉयल मेल ट्रेन ग्लासगो से आ रही थी, जबकि इसे 15 चोरों ने महीनों पहले की गई प्लानिंग के मुताबिक अंजाम दिया था. हुआ यूं कि पहले चोरों ने ट्रैक पर लगे सिग्नल से छेड़छाड़ की,

Aapni Press

डनबर बैंक डकैती

दरअसल, 1997 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डनबर बैंक में चोरी हुई थी, जिसका मास्टरमाइंड इस बैंक में कार्यरत रीजनल सेफ्टी इंस्पेक्टर था। क्षेत्रीय सुरक्षा निरीक्षक ने अपने 5 दोस्तों को चोरी करने के लिए मना लिया और उन्हें बैंक की हर कमजोर कड़ी के बारे में विस्तार से बताया।

Aapni Press

ये हैं दुनिया के पांच सबसे ऊंचे पेड़

Aapni Press
ये भी पढ़ें