भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, बजाज प्लेटिना शामिल हैं, टीवीएस अपाचे, हीरो ग्लैमर, होंडा ड्रीम युगा, टीवीएस स्पोर्ट और रॉयल एनफील्ड

Aapni Press

डिमांड

भारत में रोजाना इस्तेमाल के लिए यानी रोजाना 40-50 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए मोटरसाइकिल की सबसे ज्यादा डिमांड है और लोग ज्यादातर इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं

Aapni Press

बेस्ट माइलेज बाइक्स

ऐसे में कम्यूटर बाइक के तौर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा सीबी शाइन जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बिकती हैं। दरअसल, इन बाइक्स की कीमत भी कम है और ये लुक और फीचर्स के साथ-साथ माइलेज (बेस्ट माइलेज बाइक्स) के मामले में भी जबरदस्त हैं।

Aapni Press

हीरो मोटोकॉर्प की दो सबसे लोकप्रिय बाइक्स

हीरो स्प्लेंडर सबसे ऊपर है, जिसकी कुल 2,67,871 इकाइयां बिकी हैं। इसके बाद हीरो की सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसकी पिछले महीने कुल 1,64,311 यूनिट बिकी।

Aapni press

होंडा सीबी शाइन

इसके बाद नंबर आता है होंडा सीबी शाइन का, जिसने अक्टूबर 2021 में कुल 1,13,554 यूनिट्स की बिक्री की है। बजाज पल्सर चौथे नंबर पर है, जिसकी पिछले महीने कुल 86,500 यूनिट्स बिकी हैं।

Aapni Press

बजाज और टीवीएस की दमदार बाइक्स

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) है, जिसकी कुल 39,799 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 25,663 यूनिट पिछले महीने बिकी है। आठवें नंबर पर होंडा ड्रीम (Honda Dream Yuga) है,

Aapni Press

Honda और टीवीएस

आठवें नंबर पर होंडा ड्रीम (Honda Dream Yuga) है, जिसकी कुल 22,407 यूनिट पिछले महीने बिकी है। 9वें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) है, जिसकी कुल 19,730 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है।

aapni Press

प्लेटिना और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) है, जिसकी कुल 19,728 यूनिट बिकी है।

Aapni Press

Next :- सबसे अधिक कर्मचारियों वाली भारत की शीर्ष 10 सबसे बड़ी कंपनियां

Aapni Press
Click Here