Farmer Cow: किसानों को करोड़ पति बना देगी इन नस्लों की गाय, देती है 50 लीटर तक दूध
Jan 30, 2024, 14:01 IST
Farmer Cow: किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में मवेशी खरीद लेते हैं जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता अगर आप पशुपालन से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये 3 गायें आपके लिए बेहद खास हैं। ये गाय आपको कुछ ही दिनों में करोड़पति बना देगी। ये तीन गायें 1 दिन में कम से कम 50 लीटर दूध दे सकती हैं। आइए इनके बारे में जानें। Also Read: Time to apply last fertilizer to garlic: लहसुन में आखिर में कौन सी खाद डालें, पैदावार बढ़ाने के लिए दे सही मात्रा