Goat Farming: अगर पालक की बकरी में होंगे ये गुण तो बाड़े में होगी अधिक दूध देने वाली बकरियों की फौज

 
Goat Farming: अगर पालक की बकरी में होंगे ये गुण तो बाड़े में होगी अधिक दूध देने वाली बकरियों की फौज
Goat Farming: प्रत्येक बकरी पालक की यह इच्छा होती है कि उसके बकरी फार्म में एक ऐसी बकरी हो जो अधिक दूध दे और उसका वजन अन्य बकरी फार्मों से अधिक हो। बकरी वैज्ञानिकों के अनुसार अधिक दूध देने वाली और भारी होने वाली बकरियों की नस्ल बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि हम बकरियों को गाभिन कराते समय थोड़ा सतर्क रहें। और बकरियों और बकरियों के बारे में आपके पास जो भी जानकारी है उसका लाभ उठाएं। खासतौर पर जिस बकरी से आप अपनी बकरी को गाभिन करा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। Also Read: Dulhan Viral Video: मंडप में बैठे-बैठे सो गई दुल्हन, दूल्हे का जगाने का तरीका देख वीडियो हो गया वारयल Goat Farming: कहने का तात्पर्य यह है कि ब्रीडर बकरी का वंश वृक्ष अवश्य देखें और पढ़ें। क्योंकि यही वह समय होता है जब थोड़ी सी मेहनत और 100-200 रुपये अधिक खर्च करने पर हमारे फार्म में मौजूद बकरे-बकरियों की नस्ल अच्छी हो जाती है. Goat Farming: अगर पालक की बकरी में होंगे ये गुण तो बाड़े में होगी अधिक दूध देने वाली बकरियों की फौज Goat Farming:
Goat Farming: ये सभी गुण शुद्ध नस्ल ब्रीडर बकरियों में भी देखें
Goat Farming: केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एमके सिंह ने किसानों से भी कहा कि ब्रीडर बकरी चाहे आपके ही बकरी फार्म हाउस की हो या किसी और की, लेकिन यह पुष्टि करना बहुत जरूरी है कि ब्रीडर उसी शुद्ध नस्ल का है . बकरी की नस्ल है या नहीं. यह भी जांच लें कि ब्रीडर बकरी में नस्ल के अनुरूप सभी गुण हैं या नहीं। जैसे उसका रंग, उसकी ऊंचाई, उसका वजन, उसके कान और शरीर की संरचना। Also Read: Haryana Weather News: सफेद चादर से ढका पूरा हरियाणा, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट
Goat Farming: : इन बिंदुओं पर ब्रीडर बकरी के वंश वृक्ष की जांच करें
एमके सिंह बताते हैं कि ब्रीडर बकरी की पारिवारिक गुणवत्ता का मतलब है कि ब्रीडर की मां कितना दूध देती थी. उस बकरी के एक समय में कितने बच्चे थे? इतना ही नहीं, जब ब्रीडर का जन्म हुआ तो उस वक्त उसने कितने बच्चे दिए? प्रजनक के पिता की लम्बाई कितनी थी? पिता की विकास दर क्या थी? प्रजनक के अन्य भाई-बहन कैसे हैं? Goat Farming: अगर पालक की बकरी में होंगे ये गुण तो बाड़े में होगी अधिक दूध देने वाली बकरियों की फौज Goat Farming:
Goat Farming: बकरी पालने से पहले ब्रीडर का स्वास्थ्य कार्ड जांच लें।
Goat Farming: : एमके सिंह ने एक महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि जब भी आप किसी बकरी को क्रॉसिंग के लिए ले जाएं तो ब्रीडर को सबसे पहले बकरी के स्वास्थ्य की जांच कर लेनी चाहिए. अंदरूनी बीमारियों के बारे में जल्दी पता लगाना संभव नहीं है, लेकिन ब्रीडर फुर्तीला है या नहीं। अगर उसकी उम्र डेढ़ साल है तो उसका वजन उसकी उम्र के हिसाब से 35 से 40 किलो होना चाहिए। साथ ही पार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ब्रीडर बकरी और गर्भवती बकरी के बीच किसी भी प्रकार का रक्त संबंध न हो। अन्यथा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। Also Read: Crime: मुख्य शूटर रोहित के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, हंगामे के बाद बहन भी हिरासत में

Around the web