आप चाहते हैं कि उत्कृष्ट उपज तो जरूर कराएं मिट्टी की जांच , ऐसे करें सोइल स्वास्थ्य के लिए अप्लाई

 
आप चाहते हैं कि उत्कृष्ट उपज तो  जरूर कराएं मिट्टी की जांच , ऐसे करें सोइल स्वास्थ्य के लिए अप्लाई
Aapni News; Agriculture   मृदा स्वास्थ्य कार्ड: किसान भाई महान फसल उत्पादन के लिए खेत की खराबी की जांच अवश्य करें। इसके लिए उन्हें सॉइल हेल्थ कार्ड धारक बनना होगा। Soil Health Card Registration: किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. किसान फसल की अच्छी पैदावार के सकें. इसके लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच कराते हैं और फिर रिपोर्ट के आधार पर खेती करते हैं. जिससे उनकी लागत कम लगती है. साथ ही उपज भी बढ़िया होती है.   Also Read:खूबसूरती बढ़ाने वाले प्रोटीन का बहुत बड़ा खजाना हैं ये 5 चीजें, जरूर खाएं और खूबसूरत त्वचा पाएं   किसानों के खेत की मिट्टी चेक करने के लिए प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं. जहां वैज्ञानिक मिट्टी की जांच के बाद उसमें मौजूद के गुण-दोष की लिस्ट तैयार करते हैं. इस लिस्ट मिट्टी से जुड़ी जानकारी और सही सलाह  होती है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत खेती करने पर किसानों को अच्छा फसल उत्पादन प्राप्त होता है. साथ ही मिट्टी का भी संतुलन बरकरार रहता है.   Also Read:27 अक्टूबर का इतिहास: आज का इतिहास, जानिए क्या है आज का इतिहास   सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए किसान भाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  soilhealth.dac.gov.in पर जाएं. फिर होम पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें. अब पेज खुलने पर राज्य का चुनाव करें. यदि आप  पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको रजिस्टर न्यू यूजर की विकल्प का चुनाव करना होगा. किसान भाई आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही डालें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. किसी समस्या का सामना करना पड़े तो किसान भाई हेल्‍पलाइन नंबर 011-24305591 और 011-24305948 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा helpdesk-soil@ gov.in पर ई-मेल भी किया जा सकता है.

Around the web