Kharif season: खुशखबरी.... नहीं महंगे होंगे उर्वरक, किसानों के लिए मंजूर हुए 24 हजार करोड़ रुपये
Mar 1, 2024, 07:15 IST
Kharif season: खरीफ सीजन में भी यूरिया समेत अन्य उर्वरकों के दाम नहीं बढ़ेंगे. केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिछले साल की ही कीमत पर उर्वरक बेचने का फैसला किया है और किसानों को उर्वरक सब्सिडी बरकरार रखी है। Also Read: IVF rules in India: IVF ट्रीटमेंट की मदद से सिद्धू मूसेवाला की मां हुई गर्भवती, जानें IVF से जुड़े नियम


