RBI: लोन नहीं चुकाने वालों को RBI ने दी बहुत बड़ी राहत, अब बैंक नहीं कर सकेगा परेशान

 
RBI: लोन नहीं चुकाने वालों को  RBI ने दी बहुत बड़ी राहत, अब बैंक नहीं कर सकेगा परेशान
RBI: देश के केंद्रीय बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा ऋण से जुड़े जोखिमों के बारे में बताया है। क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड की CIBIL रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में पर्सनल लोन और क्रेडिट बिल का भुगतान न करने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। प्री-कोविड आंकड़े. अगर आपने अभी तक कोई लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया है तो आप डिफॉल्टर कहलाते हैं। अब सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? आइये जानते हैं इस सवाल का जवाब. Also Read: Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की हुई मौज, अब इन अभ्यर्थियों को मिला आरक्षण का फायदा
RBI: लोन नहीं चुकाने वालों को  RBI ने दी बहुत बड़ी राहत, अब बैंक नहीं कर सकेगा परेशान
RBI:  क्या एजेंट आपको परेशान कर रहे हैं?
जब कई लोग अपना ऋण चुकाने में असमर्थ होते हैं, तो उन्हें रिकवरी एजेंटों द्वारा परेशान किया जाता है। जब भी आप किसी लोन पर डिफॉल्ट करते हैं तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में अगर आप दोबारा लोन लेंगे तो आपको इसके लिए ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. आपके पास कुछ कानूनी अधिकार भी हैं. उनकी मदद से आप खुद को इस स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं।
RBI: आप ये काम कर सकते हैं-
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक डिफॉल्टरों को राहत जरूर मिलती है. वह ऋण का छोटा-मोटा भुगतान कर सकता है। इससे वे अपने आर्थिक स्तर को नये सिरे से शुरू कर सकते हैं. जिसके बाद वे आराम से अपना लोन मैनेज कर सकते हैं. RBI:  इसे ऐसे समझें, अगर आप पर 10 लाख रुपये का कर्ज है और आप इसे चुका नहीं पा रहे हैं तो आप इसे दोबारा शुरू करा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एकमुश्त 5 लाख रुपये चुकाने होंगे, फिर आप बाकी का लोन छोटी-छोटी किस्तों में चुका सकते हैं. लोन डिफॉल्ट के बाद आपका सिबिल स्कोर काफी खराब हो जाता है। इसकी वजह से आपको अपने लोन पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है. कई बार सिबिल स्कोर खराब होने के कारण बैंक आपको लोन भी नहीं देते हैं। Also Read: PM kisan Yojana: महिला किसानों को मिल रहे 12 हजार रुपये, मोदी सरकार के इस संभावित फैसले के क्या है मायने RBI: लोन नहीं चुकाने वालों को  RBI ने दी बहुत बड़ी राहत, अब बैंक नहीं कर सकेगा परेशान RBI:  आपको बता दें कि अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो यह एक अच्छा स्कोर माना जाएगा। वहीं अगर यह 600 से कम है तो इसे खराब माना जाएगा। कई बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर ही लोन देते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा और बैंक आपको ब्याज का ऑफर भी देगा।
क्या है कानूनी अधिकार-
भारत में देनदारों के लिए कानूनी अधिकार हैं। हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों और वित्तीय कंपनियों से जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों को निपटान से बाहर करने का आह्वान किया है। भाग लेने वाले लोग 12 महीने के बाद क्रेडिट के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। Also Read: Education: 12वीं आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए ये हैं टॉप करियर विकल्प, मिलती है अच्छी सैलरी