Saffron Cultivation: कम जमीन वाले किसान खेत में लगाएं ये पौधा, होगी बंपर पैदावार और मोटी कमाई!
Nov 29, 2023, 14:24 IST

Saffron Cultivation: फसल 3 लाख रुपये प्रति किलो बिकती है

ये पौधे भी मुनाफा देते हैं
Also Read: Leaf Miner Disease in Mustard: सरसों की फसल में फैल रहा लीफ माइनर रोग, जानें रोकथाम व उपचार के तरीके
Saffron Cultivation: कुछ अन्य पौधे भी अच्छा मुनाफा देते हैं और केसर से अधिक महंगे होते हैं। इन्हीं में से एक है काली मिर्च. ये अधिकतर केरल में पाए जाते हैं। यूरोप पहुंचने के बाद काली मिर्च की मांग बढ़ गई, इसलिए विदेशी भारत पर आक्रमण करते रहे। वहीं, वेनिला भी एक ऐसा पौधा है जिसकी फसल का दाम 50 हजार रुपये प्रति किलो मिलता है. भारत में इसकी खेती कम होती है, लेकिन उत्पादन से किसानों को फायदा होता है।