Crime: हरियाणा में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर में फेंकी गई थी डेडबॉडी

 
Crime: हरियाणा में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर में फेंकी गई थी डेडबॉडी
Crime: हत्या के 11 दिन बाद गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव बरामद हुआ है. दिव्या के शरीर पर एक निशान से उसके शरीर की पहचान हुई। पुलिस ने शव को नहर से निकालने के बाद उसकी तस्वीर दिव्या के परिजनों को भेजी, जिसे देखने के बाद उन्होंने दिव्या की बहन से शव की पहचान की. Crime: हरियाणा में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर में फेंकी गई थी डेडबॉडी दिव्या की बहन नैना ने उनके शव की पहचान की है. जानकारी के मुताबिक, दिव्या की पीठ पर एक टैटू है जिससे उसकी बहन ने उसकी पहचान की और यह साबित हो गया कि नहर में पड़ा शव दिव्या पाहुजा का ही था. Also Read: RBI: लोन नहीं चुकाने वालों को RBI ने दी बहुत बड़ी राहत, अब बैंक नहीं कर सकेगा परेशान Crime: मॉडल दिव्या पाहुजा का शव पटियाला के पास फेंके जाने की खबर सामने आने के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई थी और लगातार शव की तलाश में जुटी हुई थी. Crime: हरियाणा में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर में फेंकी गई थी डेडबॉडी टीम ने खनौरी और टोहाना के बीच भाखड़ा नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी बीच टोहाना के पास भाखड़ा नहर (Divya Pahuja body बरामद हुई भाखड़ा नहर) के हेड पर एक महिला का शव मिला। जिसकी पहचान दिव्या के रूप में हुई. Also Read: PM kisan Yojana: महिला किसानों को मिल रहे 12 हजार रुपये, मोदी सरकार के इस संभावित फैसले के क्या है मायने Crime: टीम में क्राइम ब्रांच के एसीपी मुकेश कुमार और सब इंस्पेक्टर ब्रह्म सिंह शामिल हैं. फिलहाल सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। उनकी जांच के बाद शव को पहले टोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम अग्रोहा मेडिकल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
Crime: हरियाणा में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर में फेंकी गई थी डेडबॉडी
Crime: हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा हैं. इन सभी मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Crime: आपको बता दें कि 2 जनवरी की शाम 5 बजे अभिजीत ने होटल सिटी प्वाइंट में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अभिजीत ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों बलराज गिल और रवि बंगा को बुलाया था. Also Read: Trending: अब नोटों पर नहीं छपेगी महात्मा गांधी की तस्वीर, RBI ने दिया ये जवाब बलराज गिल मोहाली के रहने वाले हैं और रवि बंगा मॉडल टाउन, हिसार के रहने वाले हैं। बलराज गिल कई सालों तक अभिजीत के साथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित उनके घर में रहे।

Around the web