Crime: राजस्थान पेपर लीक मामले में जालौर से लड़की गिरफ्तार, एसआई बनाने के नाम पर वसूले थे 54 लाख रुपये
Jan 1, 2024, 10:30 IST

Crime: पुलिस पेपर लीक के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
Crime: जांच अधिकारी रामभरोसी के मुताबिक पुलिस ने उसे लग्जरी कार चोरी के मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आपको बता दें कि 23 दिसंबर को झालामंड चौराहे के पास रहने वाले भीखाराम प्रजापत ने संजू चौधरी, सुखदेव, मोहित सांखला, मनीष कुमार सांखला और यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. Also Read: Leaf Miner Disease in Mustard: सरसों की फसल में फैल रहा लीफ माइनर रोग, जानें रोकथाम व उपचार के तरीके उनका आरोप है कि संजू और कैलाश अर्जुन क्लासेज में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कराते थे. पिछले साल जनवरी में संजू ने उसे फोन कर सुखदेव के बारे में बताया था। सुखदेव ने उसे सब-इंस्पेक्टर बनाने के बदले 12.50 लाख रुपये मांगे थे, जो उसने दे दिये. Crime: एसआई में चयन नहीं होने पर सुखदेव ने आरएएस में चयन कराने का झांसा देकर 4.50 लाख रुपए और वसूल लिए थे। पीड़ित ने आरोपियों को किस्तों में करीब 54.40 लाख रुपये दिए थे।