Crime News: सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस के आरोपी का ममेरा भाई सहित 6 लोग विदेश हथियार के साथ काबू
Jan 15, 2024, 15:31 IST
Crime News: झज्जर पुलिस ने झज्जर में बेरी-कलानोर रोड पर जेएलएन नहर पर कुछ लोगों को अवैध हथियार सप्लाई करने आए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अंकित सेरसा का चचेरा भाई भी शामिल है, जो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब जेल में बंद है. Also Read: Scheme: अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के बारे में चिंता न करें! जन्म से ही यहां करें निवेश, 15 साल में बन जाएंगे अमीर Crime News: पुलिस ने आरोपियों के पास से दो इटली निर्मित विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों को ये हथियार पंजाब जेल में बंद अंकित सेरसा और उसके साथी दीपक मुंडी के कहने पर मिले थे और आगे सप्लाई किए जाने थे।