Crime News: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या की, हुआ फरार

 
Crime News: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या की, हुआ फरार
Crime News: हरियाणा के रोहतक में बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी बेटा अश्विनी नशे का आदी है. Crime News: वह अक्सर नशे के कारण घर में झगड़ा करता था। मृतक सुनीता (62) के पति रणबीर सिंह हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं। मृतक सुनीता का बड़ा बेटा अनिरुद्ध भिवानी में रहता है। मृतका का पति रणबीर भी अपने बड़े बेटे के पास गया हुआ था। आरोपी छोटा बेटा आजादगढ़ में अपनी मां के साथ रहता था। Also Read: Viral: दहेज में अपने सगे भाई को साथ लाई दुल्हन, सुहागरात से पहले किय खेला, मामला जानकर हैरान रह गए दूल्हे और सास Crime News: अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी SHO सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतक के आजादगढ़ में गैस गोदाम के पास एक मकान में एक शव पड़ा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला रेत कर हत्या की गयी है. Crime News: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या की, हुआ फरार Crime News
Crime News: सोमवार रात हुई हत्या का खुलासा मंगलवार शाम को हुआ
Crime News: पुलिस की जांच के मुताबिक महिला की हत्या सोमवार रात को ही की गई थी. इसके बाद बेटा वहां से भाग गया. हत्या का खुलासा मंगलवार शाम को हुआ। जिसके बाद वहां से सबूत जुटाए गए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। Also Read:  Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसान इस तरीके से बनवाएं पशुधन क्रेडिट कार्ड, थोड़े से ब्याज पर पाएं लाखों रुपये का लोन Crime News: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या की, हुआ फरार Crime News
Crime News: पता तब चला जब दूसरे बेटे ने फोन किया
Crime News: पुलिस के मुताबिक, सुनीता का दूसरा बेटा अनिरुद्ध बाहर रहता है। अनिरुद्ध ने अपनी मां को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने पड़ोसियों से बात की और उन्हें अपनी मां से बात करने को कहा. मंगलवार शाम जब पड़ोसी घर के अंदर गए तो सुनीता को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद हत्या की घटना का खुलासा हुआ. Also Read: Trending: भारत के इन शहरों में न के बराबर प्रदूषण है, खूबसूरती में भी नहीं हैं ये किसी कम

Around the web