Divya Pahuja Murder Case: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस किये 4 बड़े खुलासे, अभी तक नहीं मिला शव
Jan 4, 2024, 21:03 IST



Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस के 4 बड़े खुलासे
Divya Pahuja Murder Case: 1. अभिजीत और दिव्या ढाई से तीन महीने तक एक दूसरे के संपर्क में थे. इसी दौरान दिव्या ने अभिजीत की आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने 5 दिन की रिमांड ली है. Also Read: Scheme: किसानों को बकाया बिजली बिल पर मिलेगी 80 फीसदी तक छूट, 16 जनवरी तक ले सकते योजना का फायदा Divya Pahuja Murder Case: 2. मोहाली निवासी बलराज गिल ने पटियाला से मिली बीएमडब्ल्यू को हिसार निवासी रवि बंगा के साथ लिया था। इसमें दिव्या की लाश थी.