Farmer Movement Delhi March: किसानों करेंगे आज दोबारा दिल्ली कुच की कोशिश, BJP नेताओं को लेकर पंजाब में किसानो का बड़ा ऐलान

 
Farmer Movement Delhi March

Farmer Movement Delhi March: MSP को लेकर आंदोलन पर बैठे किसानों ने आज फिर दोबारा दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. आज यानी रविवार को कुल 101 किसानों का जत्था दोपहर पैदल शंभू बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ेगा. इस से पहले शुक्रवार को भी इन किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी लेकिन भारी पुलिस बल बॉर्डर पर उस समय तैनात था. पुलिस बल ने इन किसानों को राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोका और आंसू गैस के गोले भी दागे, इसी के बाद फोर्स ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया था.

कल शनिवार को भी अपनी मांगों के समर्थन में किसान शंभू बॉर्डर पर एकदम डटे रहे और अपना आंदोलन जारी रखा. दूसरी तरफ, किसानों के आंदोलन के चलते सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा भी बेहद कड़ी कर दी है. आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

पंजाब राज्य में BJP पार्टी के विरोध का ऐलान

जहां एक तरफ आंदोलनकारी किसानों ने आज राजधानी दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अमृतसर जा सकते हैं, उनके पंजाब दौरे को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक बड़ा ऐलान किया है. किसान नेता ने कहा, हमारा बड़ा ऐलान है कि पंजाब में जहां भी BJP के पदाधिकारी आएंगे हम उसका विरोध करेंगे.

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमें भी मालूम नहीं है लेकिन सुना है कि सैनी साहब और गडकरी जी अमृतसर जा रहे हैं, हम यहां से आह्वान करते हैं कि देश के किसानों को और पंजाब के किसानों को अगर वो वहां जाते हैं तो उनका विरोध करना चाहिए. पंजाब में BJP के जो भी अधिकारी- पदाधिकारी निकलेंगे उसका विरोध किया जाएगा.


किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार को लेकर बोली कहा?

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से कहा, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) अपने आंदोलन के 300 दिन में अब पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने कहा सरकार की हठधर्मी भी अभी तक खत्म नहीं हुई, कब तक वो हमारे धैर्य का परीक्षण लेते रहेंगे. अभी उनको हमारे धैर्य से सब्र नहीं हुआ.

किसान नेता ने आगे बताया कि, जिस तरीके से सरकार ने एक कंडीशन बना दी कि ट्रैक्टर ट्रोली देश के हित में नहीं है, जैसा उन्होंने बोला राजधानी में जाकर बहुत बड़ा नुकसान भी होगा, उनका अभियान अनुचित था. हम ने पॉलिसी बदल के बोला कि हम किसान साथी पैदल जाएंगे. कल भी कुछ अधिकारी आए थे, हम जब बात करने गए बॉर्डर के पास तब भी हम ने बोला कि हम से लिस्ट ले लो एक-एक किसान को आवाज लगाओ, एक-एक किसान आपके पास आएगा और आप-आप एक-एक किसान को लेकर आप आगे चले जाओ.

उन्होंने सरकार को लेकर आगे कहा, लेकिन उन्होंने हमारी यह बात भी ठुकरा दी है. सरकार का कहना है कि हम लोग आप लोगों को किसी भी कीमत पर आगे भी बढ़ने नहीं देंगे, इसका मतलब है कि पैदल भी राजधानी में जाने नहीं दिया जाएगा.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का आह्वान “हम लोग टकराव नहीं चाहते हैं”

किसान नेता पंढेर ने कहा, कल हरियाणा पुलिस के कई अधिकारी आए थे, तो कल हम ने उनको यह चीजें बताई थी और बातचीत का रास्ता अपनाने का प्रस्ताव भी दिया था, और जिस तरह से मोदी सरकार को सत्ता का घमंड है, हमें नहीं लगता वो बातचीत करेंगे.

देश के समक्ष हम अपनी बात रखना चाहते हैं कि हम लोग कभी भी सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं. हम शांति प्रिय ढंग से अपना आंदोलन चलाना चाहते हैं, लेकिन न तो हमें राजधानी दिल्ली जाने दिया जाता है, न हम से वार्ता की जाती है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कृषि मंत्री को लेकर कहा, पूरे देश भर के किसान मजदूर की जो हालत है यह पूरी दुनिया जानती है इसीलिए शिवराज सिंह चौहान जो देश की संसद में जो बोल रहे हैं अगर वो सही बोल रहे हैं तो खुद प्रधानमंत्री को आगे आकर उसस मुद्दे पर बयान देना चाहिए. अगर वो कह रहे हैं कि हम सभी फसलों को MSP के ऊपर खरीद करना चाहते हैं, अगर उनकी ऐसी ही मंशा है तो बुरी बात नहीं है. पर संसद में यह बयान देने से हमारी मांग पूरी नहीं होने वाली है.

Tags