Girlfriend Murdered her Lover: तेजधार हथियार से मर्डर कर भागी विवाहित प्रेमिका, प्रेमी ने ही करवाई थी महिला की शादी
Jan 9, 2024, 21:48 IST
Girlfriend Murdered her Lover: हरियाणा में करनाल के संगोहा गांव में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला मौके से भाग गई. जबकि मानसिक रूप से कमजोर पति को वह घर पर ही छोड़ गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर से शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. Also Read: Newborn Baby Theft Case: हिसार के अस्पताल से चोरी हुई बच्ची 7 घंटे बाद मिली, दो महिलाएं गिरफ्तार Girlfriend Murdered her Lover: सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. शव का पोस्टमार्टम कल कराया जायेगा. संगोहा गांव के पूर्व सरपंच ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्ण मंगलवार शाम को अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था. महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर है। घर पर पति भी मौजूद थे. किसी बात को लेकर कृष्ण और महिला के बीच विवाद हो गया। Girlfriend Murdered her Lover Also Read: Sommission Fraud Allegations: जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला पर कमिशनखोरी के गंभीर आरोप, आप पार्षदों ने दी धमकी! Girlfriend Murdered her Lover: विवाद के बाद महिला ने कृष्ण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण की हत्या के बाद महिला अपने घर के पीछे की दीवार फांदकर मौके से फरार हो गई.