Girlfriend Murdered her Lover: तेजधार हथियार से मर्डर कर भागी विवाहित प्रेमिका, प्रेमी ने ही करवाई थी महिला की शादी

 
Girlfriend Murdered her Lover: तेजधार हथियार से मर्डर कर भागी विवाहित प्रेमिका, प्रेमी ने ही करवाई थी महिला की शादी
Girlfriend Murdered her Lover: हरियाणा में करनाल के संगोहा गांव में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला मौके से भाग गई. जबकि मानसिक रूप से कमजोर पति को वह घर पर ही छोड़ गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर से शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. Also Read: Newborn Baby Theft Case: हिसार के अस्पताल से चोरी हुई बच्ची 7 घंटे बाद मिली, दो महिलाएं गिरफ्तार Girlfriend Murdered her Lover: सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. शव का पोस्टमार्टम कल कराया जायेगा. संगोहा गांव के पूर्व सरपंच ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्ण मंगलवार शाम को अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था. महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर है। घर पर पति भी मौजूद थे. किसी बात को लेकर कृष्ण और महिला के बीच विवाद हो गया। Girlfriend Murdered her Lover: तेजधार हथियार से मर्डर कर भागी विवाहित प्रेमिका, प्रेमी ने ही करवाई थी महिला की शादी Girlfriend Murdered her Lover Also Read: Sommission Fraud Allegations: जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला पर कमिशनखोरी के गंभीर आरोप, आप पार्षदों ने दी धमकी! Girlfriend Murdered her Lover: विवाद के बाद महिला ने कृष्ण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण की हत्या के बाद महिला अपने घर के पीछे की दीवार फांदकर मौके से फरार हो गई.
Girlfriend Murdered her Lover: कृष्ण ने करवाया था विवाह
Girlfriend Murdered her Lover: ऋषिपाल ने बताया कि कृष्ण और महिला दोनों शादीशुदा हैं। कुछ समय पहले महिला की शादी उसके प्रेमी कृष्ण ने संगोहा गांव के एक व्यक्ति से कर दी थी। महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर था। शादी के बाद भी कृष्ण महिला से मिलने उसके घर आता था। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी पूरे गांव और परिवार वालों को थी. Also Read: Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसान इस तरीके से बनवाएं पशुधन क्रेडिट कार्ड, थोड़े से ब्याज पर पाएं लाखों रुपये का लोन Girlfriend Murdered her Lover: तेजधार हथियार से मर्डर कर भागी विवाहित प्रेमिका, प्रेमी ने ही करवाई थी महिला की शादी Girlfriend Murdered her Lover
Girlfriend Murdered her Lover: पति ने कहा- दोनों में झगड़ा हुआ था
Girlfriend Murdered her Lover: मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में महिला के पति ने बताया कि कृष्ण का उससे किसी बात पर झगड़ा हो गया था. मारपीट में चोट लगने से कृष्ण की मौत हो गई। हालांकि मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण पुलिस महिला के पति की बातों पर यकीन नहीं कर रही है. Also Read: Haryana Crime News: पत्नी की ईंट मारकर हत्या कर शव को बिटोड़े में जलाया, ग्रामीणों ने अधजला शव बाहर निकालकर बुलाई पुलिस Also Read: Haryana: 1हरियाणा ग्रुप डी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने लिया ये बहुत बड़ा फैसला…

Around the web