Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में आज होंगे कई बड़े फैसले, बुढ़ापा पैंशन 3000 रूपये के अलावा होगा बजट स्तर की तारीख का ऐलान!
Jan 30, 2024, 11:10 IST
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार थैलेसीमिया-हीमोफीलिया मरीजों को विकलांग पेंशन योजना में शामिल करेगी। सरकार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाएगी. इसके साथ ही 14 तरह की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी के प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखे जाएंगे. हालांकि, सरकार पहले ही पेंशन बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है. अब इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी. बढ़ी हुई पेंशन जनवरी से ही मिलेगी. मुख्यमंत्री पहले ही सामाजिक पेंशन बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा कर चुके हैं. Also Read: Haryana: अगर आप भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी चाहते हैं तो तुरंत करें ये काम Haryana Cabinet Meeting: इसके अलावा मनोहर कैबिनेट विधानसभा के बजट सत्र की तारीख को भी मंजूरी दे सकती है. राज्य सरकार लोकसभा चुनाव के लिए बजट फरवरी में ही पेश कर सकती है. कैबिनेट में सत्र की तारीख पर फैसला हो सकता है. हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, चौथी मंजिल, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होगी। Haryana Cabinet Meeting