Haryana News:हरियाणा के इस जिले से खाटूश्याम तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी जानकारी
Nov 24, 2023, 14:25 IST
Haryana News: भारतीय रेलवे ने हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि उन्हें अतिरिक्त भीड़ से छुटकारा मिल सके. रेलवे 24-27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. आपको बता दें कि आज से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं. ये है टाइम टेबल Haryana News: उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 09633 जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 24, 25 व 27 नवंबर (3 ट्रिप) को जयपुर से सुबह 10:40 बजे रवाना होकर 14:05 बजे नारनौल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 नारनौल-जयपुर रेलसेवा 24, 25 व 27 नवंबर (3 ट्रिप) को नारनौल से 14:30 बजे प्रस्थान कर 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. Also Read:Mathura: पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज; 20 से अधिक जख्मी Haryana News:ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में थेहर का बालाजी, नींदर बनाड़, चौमू सामौद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्री माधोपुर, कावंत, नीम का थाना, मावड़ा, डाबला और निजामपुर स्टेशनों पर रुकेंगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवम्बर तक (4 ट्रिप) रेवाडी से प्रातः 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवम्बर तक (4 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाडी पहुंचेगी. Haryana News:यह रेलसेवा दोनों दिशाओं में कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावड़ा, नीम का थाना, कावंट एवं श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। Haryana News: भारतीय रेलवे ने हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि उन्हें अतिरिक्त भीड़ से छुटकारा मिल सके. रेलवे 24-27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. आपको बता दें कि आज से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं. ये है टाइम टेबल Haryana New