नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों के साथ लाखों रुपये की ठगी, विदेश बुलाकर किया प्रताड़ित, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जाँच
गांव जोगीवाली निवासी योगेश कुमार ने नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुनील कुमार से मेरी मित्रता थी। जो अभी हाल ही में दुबई में रहता था। इसके बाद अगस्त 2023 मेरी सुनील से बात हुई उस समय मुझे पता चला कि सुनील दुबई शहर में है मैनें सुनील से वहां के कार्य के बारे में पूछा तो उसने मुझे प्रलोभन देना शुरू कर दिया।
उसने कहा कि मेरी यहंां पर बड़े अधिकारियों से बातचीत है यदि आप यहां पर आना चाहो तो मुझे बता देना। मैं आपको बुलाकर अच्छे पैसों की नौकरी दिलवा दूंगा। अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार साथ लेकर आये तो उसका भी काम मैं करवा दूंगा। उस समय मैनें सुनील को कहा कि मैं सोचकर बता दूंगा। उसके बाद सुनील मेरे से लगातार बातचीत करने लग गया।
उन्होंने बताया कि सुनील हर बार मुझे यही कहता था कि मैं यहां पर दुबई में बहुत बडी कंपनी में कार्य करता हूं और मेरी महीने की करीब 2.50 लाख रूपये की आमदनी है। मैं भी आपको इतनी ही सैलरी दिलवादूगा। यहां आने के लिए जो फोरमेलटी पूरी करनी हे वह मेरा जीजा (मुकेश गांव जनाना राजस्थान) पूरी कर देंगा।
पुलिस को दी शिकायत में योगेश कुमार ने बताया कि सुनील ने हम दोनों के करीब 5 लाख रुपये का खर्चा आने की बात कही। इसके बाद दोस्त पुनीत गांव नाथूसरी से बात की। इस पर पुनीत ने दुबई जाने के लिए हॉ कर दीं मैनें सुनील को मेरे दोस्त की दुबई सैटल करवाने के लिए बात की तब सुनील ने कहा कि आप दोनों को यहाँ दुबई में अच्छी कम्पनी में जॉब लगवा दूंगा।
इसके बाद उसने अपने पिता महावीर व मेरा जीजा मुकेश आपके दुबई आने का सारा बदोबस्त कर देंगे इस बारे में मेरी बात मेरे पिता महावीर व मुकेश से हो गई सुनील के बताए अनुसार दिनांक 01.10.2023 को मेरे मामा विक्रम सुनील के पिता महावीर से शकरमदोरी गांव में फेस टू फेस मिलकर आए व सुनील से हुई सारी बातें महावीर को बताई। महावीर ने बताया कि यहां से कोई पैसे मेरे से चुरा लेगा।
मैं अकेला यहां रहता हू अब आप ऐसे करो मेरी सुनील से बात हो गई है आप 5 लाख रुपये योगेश व पुनीत को दुबई भेजने के लिए मेरे दामाद मुकेश को 5 लाख रूप्ये गाव जनाना में देकर आना। जिस पर मेरे मामा विकम व पुनीत के पिता व मेरे मामा के दोस्त राय सिह 5 लाख रूप्ये लेकर 1 अक्तूबर 2023 को गांव जनाना मुकेश के पास चले गये। इसके बाद 5 लाख रूप्ये मुकेश गांव जनाना को मेरे व पुनीत के विदेश भेजने के नाम से देकर वापिस आए। मेरे मामा ने मुझे बतलाया कि मुकेश ने मुझे व पुनीत को दुबई भेजने का पूरा विश्वास दिलाया है और महावीर व मुकेश ने पैसे की पूरी जिम्मेवारी ली है।
इसके बाद सुनील ने पूरा विश्वास दिलाया कि मैं 15-20 दिनों में तुम दोनों को दुबई बुला लूगा फिर उसने 14 सितम्बर 2023 को हमें दोनों को टूरिस्ट वीजा भेजा। फिर सुनील की व्हटसपकॉल आई तो उसने एक ऐपडाउनलोड करने के लिए बोला उस ऐप का नाम बोटिम है। अब वह लगभग इसी ऐप पे बात करताथा। 21 सितम्बर 2023 को सुनील ने मेरे पास कॉल की उसने मुझे कहा कि आपकी और पुनीत की दुबई जाने के लिए टिकट बुक करनी है मेरा और मेरे जीजा मुकेशका जानकार भादरा में कुरैसी ट्रैवल जिसका गुगल पे नम्बर यह है जिस पर आप और पुनीत की हवाई जहाज की टिकट के लिए 31 हजार रुपये ट्राजक्शन कर दो और हमने मोबाईल नंबर से गुगल पे कर दिए।
उन्होंने बताया कि सुनील का मेरे पास कॉल आया कि आप और पुनीत दो दो लाख रूपये और साथ लेकर आना जिस पर मैनें कहा कि आपने पहले तो हमें यह नहीं बताया था कि दो दो लाख साथ लेकर आने है तब सुनील ने कहा कि शुरू शुरू में यहंा पर खर्चा लगता है उसके कुछ दिन आपको मोटी कमाई होनी लग जाएगी फिर हमने ब्याज पर पैसे लिए और दो दो लाख का बदोबस्त किया। दसके दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को मैं व मेरा साथी पुनीत दिल्ली से दुबई चले गए। और हम दोनों अपने साथ दो दो लाख रूप्ये और ले गए। दुबई पहुंचने के बाद सुनील दुबई में हमारे को लेने के लिए हवाई अड्डे पर आ गया था। सुनील वहां से पुनीत ओर मुझे लेकर किसी परिचित के कमरे पर ले गया और हम दोनों को वहां ठहरा दिया और कुछ समय तक तो सुनील हमारे साथ रहा और उसके बाद सुनील ने मेरे और पुनीत से दो दो लाख रुपये ले लिये। और हमें कहा कि तुम दोनों को अच्छे पैकेज की नौकरी के लिए किसी से बात की ये पैसे उन्हें को देने है।
उन्होंने बताया कि मैनें और पुनीत ने दो दो लाख रूप्ये सुनील को दे दिए उसके बाद सुनील ने 3 से 4 दिन हमें घुमाया और अच्छा खाना दिया ठीक एक सप्ताह बाद सुनील ने हमारे से गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया और साथ में डराना धमकाना शुरू कर दिया हर रोज लड़ाई करता और कहता कि आपको जान से मार दूंगा और आपकी यहाँ कोई नहीं सुनेगा। हम हमारे घर की गरीब हालत देखकर उसके थप्पड खाकर भी चुप रहते थे धीरे धीरे हमारे टूरिस्ट वीजा की तारीख समाप्त होने लगी तो हमने कहा कि भाई हमारा वीजा अपडेट करवादे आपने दो साल का बोला था लेकिन ये तो दो महीने का ही लगवाया है।
इसका टाईम खत्म होने वाला है इस पर सुनील ने मुझे और मेरे दोस्त पुनीत को कहा कि आप यहां से भाग जाओ और हमारे बैग और सामान रूम से बाहर फेंक दिए फिर हम हाथ जोडकर लाचार होकर उसी रूम में दोबारा रहें फिर हमने अपने बेस पर वहंां वीजा के लिए पता किया और हम दोनों अपने दस्तावेज लेकर कार टैक्सी में गए वहां खुद दोनों ने वीजा अप्लाई करवाया जिसका खर्च शून्य था और हमारे पासपोर्ट उन्होनें जमा कर लिए।
उसके बाद हमारे ड्राईविंग की प्रौसेस कार टैक्सी में शुरू हो गई सुनील के टारचर के कारण हम मानसिक और शारीरिक रुप बहुत ज्यादा परेशन थे और में बहुत ज्यादा बीमार हो गया। फिर घरवालों से मैने बात की तो घरवाले बोले बेटा यहाँ से अपना पोसपोर्ट लेकर अपने देश वापिस आ जाओ। फिर मैनें पासपोर्ट लेने के लिए कार टैक्सी को बोला तो उन्होनें कहा कि आपकी 5000 दरिहम लगेगी जो अपने भारतीय कैसी 1,19,250/- रूपये बनती है जो मैने घरवालों से वहाँ किसी अन्य आदमी की अकाउंट में डाले। इसके बाद वहाँ से बडी मुश्किल से निकलकर अपने देश वापिस आया।
खबर लगा दे