Surya Transit 2024: सूर्य करेंगे गुरु की राशि में प्रवेश, इन राशियों का होगा बेड़ा पार
Feb 26, 2024, 05:59 IST
Surya Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य की गति का विशेष महत्व है। सूर्य इस समय शनि की राशि कुंभ में है, जो जल्द ही अपनी अगली उपस्थिति दर्ज करेगा। मार्च माह में सूर्य बृहस्पति की राशि में प्रवेश करने जा रहा है। गुरुवार, 14 मार्च 2024 को दोपहर 12:46 बजे सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेगा। अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेगा तो आइए जानते हैं सूर्य के राशि बदलने से किन राशियों की किस्मत बदल सकती है- Also Read: Ekadashi Kab Hai: अमालिका या रंगभरी एकादशी जानें कब, तारीख पूजा-विधि शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री आज ही कर लें नोट