Haryanvi Dance: रचना तिवारी ने काले सूट में किया धमाकेदार डांस, डांस देख चाचा नें किया ये कांड़
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम सुनते ही लोगों की धड़कने तेज हो जाती हैं. इन दिनों कई ऐसी डांसर हैं जो सपना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. रचना तिवारी जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए चढ़ती हैं तो बुजुर्ग और जवान भी नाचने लगते हैं. इन दिनों रचना तिवारी का काले जड़ाऊ सूट में डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रचना का डांस देख जवान सीटियां बजाने लगे.
यूट्यूब पर 'हरियाणा लाइव म्यूजिक' चैनल ने रचना तिवारी के इस बेहतरीन डांस वीडियो को पिछले साल जनवरी में शेयर किया था. इस वीडियो को 14 महीने में 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि रचना तिवारी का जलवा सिर्फ स्टेज तक ही सीमित नहीं रहा, उनके डांस के इंटरनेट की दुनिया में भी दीवाने हैं.
रचना तिवारी इस वीडियो में 'खोल बटन मेरी कुर्ती के' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. यह हरियाणवी रागिनी कार्यक्रमों में काफी पॉपुलर गाना है, जिसे लोकगीत स्टार सिंगर मुकेश फौजी और माही पटेल ने गाया है. 3 मिनट 40 सेकंड के इस डांस वीडियो में रचना तिवारी के डांस मूव्स, उनके स्ट्रेच, उनके एक्सप्रेशन्स, ये सब आपका दिल चुरा लेंगे। अगर आपने अभी तक ये डांस वीडियो नहीं देखा है तो इसे जरूर देखें।