Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने हरे सूट में स्टेज पर मचाया कहर, वीडियो हुआ वायरल
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका डांस dance काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। social media सोशल मीडिया पर भी आए दिन काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है। उनके नए से लेकर पुराने वीडियो भी जमकर वायरस होते रहते हैं।
इन दोनों सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चस्का रेड फरारी का गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है।
भारी भीड़ के बीच स्टेज पर सपना चौधरी sapna dance डांस कर रही है। हरे रंग के सूट में सपना की अदाएं देखने लायक है।
स्टेज पर भी सपना के आसपास कई लोग मौजूद हैं। उनके डांस को देख लड़के भी नहीं लड़कियां भी झुमती नजर आ रही है। सपना की डांस को कोई अपने फोन में तो कोई अपने कमरे में कैद कर रहा है।
सपना की इस वीडियो को यूट्यूब ‘Trimurti Cassettes’ चैनल ने शेयर किया है। 5 साल पहले आई इस वीडियो पर अब तक 9.8 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं।
हरे कलर के सूट में सपना चौधरी के ठुमके लोगों को मदहोश कर रहे हैं। सपना गाने पर डांस करती है उसके सिंगर राज मवार है और बोल आकाश जांगरा ने लिखें है।